Ind vs Aus 4th Test Day 3:बारिश के कारण जल्दी खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल
Ind Vs Aus 4th Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
Ind Vs Aus 4th Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियायन टीम ने बेहतरीन पारी खेलते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया।
Ind vs Aus 4th Test Day 3 Live: बारिश के कारण जल्दी खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल
मेलबर्न में बरसात के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हुआ। नीतीश रेड्डी ने शतक जड़ा है। अभी 20 ओवर का खेल बचा हुआ है। भारत का स्कोर 358/9 है। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी का काफी योगदान रहा।
Ind vs Aus 4th Test Day 3 Live: बारिश के कारण मैच रुका, भारत 358/9
मेलबर्न में फिर बरसात शुरू हो गई है जिसके कारण मैचको रोक दिया गया है। नीतीश रेड्डी ने शतक जड़ा है। अभी 20 ओवर का खेल बचा हुआ है। भारत का स्कोर 358/9 है।
Ind vs Aus 4th Test Day 3 Live: वॉशिंगटन सुंदर आउट, भारत 348/8
वॉशिंगटन सुंदर ने हाफ सेंचुरी पूरी कर टीम इंडिया को बड़ी राहत दी । सुंदर ने 54 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। नीतीश और सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए 124 रन की पार्टनरशिप हुई। भारत का स्कोर 348/8 है।
Ind vs Aus 4th Test Day 3 Live: भारत 254/7
चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक के बाद भारत ने 78 ओवर के बस 7 विकेट पर 259 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 215 रन से आगे है।
मुश्किल में टीम इंडिया
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली। स्मिथ ने 197 गेंदों का सामना कर 140 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन कमाल का रहा। वहीं भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने की। जसप्रीत बुमराह ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। आकाशदीप ने 2 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट चटकाए।
वहीं टीम इंडिया अपने पहली पारी में ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारत ने बहुत जल्दी जल्दी अपने दो विकेट खो दिए। हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी जयसवाल ने विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय टीम को काफी हद तक संभालने की कोशिश की। लेकिन रन आउट के कारण यशस्वी जयसवाल को शतक से बस कुछ रन दूर रहते ही पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादातर देर तक क्रीज पर टिक ना सकें और वो भी चलते बने। वहीं दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद रहे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 164/5 रहा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को दो विकेट मिलें। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका असर WTC Final Points पर पड़ने वाला है।