Ind vs Aus 4th Test: ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई

Ind vs Aus 4th Test Day 5 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में काफी रोमांचक मोड़ देखने को मिलें।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-30 12:30 IST

Ind vs Aus (Credit: Social Media)

Ind vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में काफी रोमांचक मोड़ देखने को मिलें। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने भी अपनी पारी में 234 रन बनाए।

Ind vs Aus 4th Test Day 5 Live: इस सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बनाई 

ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत। कंगारू ने 12 साल बाद भारत से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है।

Ind vs Aus 4th Test Day 5 Live: Nitish Kumar Reddy आउट, , टीम इंडिया 130/6

टीम इंडिया का स्कोर 63 ओवर के बाद 130/6 है। भारत को 121 के स्कोर पर ऋषभ पंत के रूप में चौथा झटका लगा। पंत ने 104 गेंद में 30 रन बनाएं। वहीं पांचवां झटका भारत को रवींद्र जडेजा के तौर पर लगा। क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जयसवाल मौजूद हैं। नीतीश कुमार रेड्डी के तौर पर भारत को छठा झटका लगा है।

Ind vs Aus 4th Test Day 5 Live: टीम इंडिया का स्कोर 100 पार

टीम इंडिया का स्कोर 48.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार हो गया है। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और रिषभ पंत क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर 52 ओवर के बाद 113/3 है।

Ind vs Aus 4th Test Day 5 Live: कोहली आउट

विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। भारत का स्कोर 65/3 है। 

जीत की इरादे से उतरेगा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस चौथे मुकाबले का आखिर दिन काफी रामोंचक भरा नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरी पारी में 369 रन बनाकर 333 रनों की लीड हासिल की। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम लड़खड़ी नजर आई। भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद क्रीज पर ऋषभ पंत और यशस्वी जयसवाल नजर आएं।

Tags:    

Similar News