Ind vs Aus: बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी।

Update:2018-12-22 18:35 IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी।इसके पहले भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। भारतीय टीम ने एडिलेड ओवल में पहला टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया ने पर्थ का दूसरा टेस्‍ट जीतकर मामला बराबर कर दिया। 26 दिसंबर को खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है।

यह भी पढ़ें ........ ओवल टेस्ट: चौथे दिन लड़खड़ाई भारतीय पारी, टीम इंडिया का स्कोर

बॉक्सिंग डे

क्रिकेट में वनडे मैच, टेस्ट मैच, डे नाइट मैच और ट्वेंटी- ट्वेंटी मैच तो था ही इसी के साथ एक और नाम इसके साथ जुडा था लेकिन वो उतना प्रचलित नहीं था। इसे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच भी पुकारा जा रहा है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच इसका नाम क्यों पड़ा इसके पीछे भी लंबी कहानी है पर आज हम आपको इस लंबी कहानी को छोटा करके बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के बारे में सब कुछ बताएंगे।

यह भी पढ़ें ........ इंग्लैंड दौरे के पहले टीम इंडिया को लगा झटका, इस वजह से बुमराह हुए बाहर

दरअसल बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच , क्रिसमस के बाद का दिन होता है, और दुनिया भर में यह ईसाइयों के लिए छुट्टी और जश्न का दिन होता है।यानी आराम और मौज मस्ती के लिए। ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रलिया के कुछ राज्यों में भी बॉक्सिंग डे को शॉपिंग के दिन की तरह मनाया जाता है। इस दिन दुकानदार सेल लगाते हैं।

प्रचलित कहानी

इसके बारे में एक प्रचलित कहानी है कि रोमन काल या शुरुआती ईसाई काल में धातु के बने डिब्बे चर्च के बाहर रख दिए जाते थे, जिनके माध्यम से सेंट स्टीफन की दावत के नाम पर भेंट इकट्ठा की जाती थीं।1871 के बाद से पूरे ब्रिटेन में इस दिन छुट्टी होती है।ऑस्ट्रेलिया में इस दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाता है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन करते हैं।

यह भी पढ़ें ........ टीम इंडिया में शुरू हो सकती है बगावत, कोहली-शास्त्री की हो रही चौतरफा आलोचना

पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 1913 में जोहानिसबर्ग में हुई लेकिन इसके बाद अगला बॉक्सिंग डे टेस्ट होने में 48 साल लग गए।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच और भारत की बात की जाए तो भारत ने अब तक 14 बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से दस में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसने केवल एक मैच जीता है जबकि तीन अन्य ड्रॉ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में वह सात बाक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा रहा और इनमें से पांच मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी जबकि दो मैच का अनिर्णीत समाप्त हुए।

यह भी पढ़ें ........निदास ट्रॉफी वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी, टीम इंडिया फाइनल में पहुंची

भारत ने बाक्सिंग डे टेस्ट में जीत भी हासिल की है। भारत ने 2010 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका को 87 रन से हराया था। भारत ने 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था। न्यूजीलैंड में बाक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी वेलिंगटन करता है। भारत यह मैच चार विकेट से हार गया था। इसके अलावा भारत ने अपनी सरजमीं पर भी एक मैच ऐसा खेला है जो 26 दिसंबर से शुरू हुआ था। यह मैच 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेला गया था जो अनिर्णीत समाप्त हुआ था।

Tags:    

Similar News