IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 480 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की। टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। गिल का टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा टेस्ट शतक था। गिल के अलावा टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने अहमदबाद टेस्ट में अर्धशतक जड़कर अपने फैंस को राहत दी। तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन हो गया। इस समय क्रीज पर विराट कोहली 59 रन और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे चल रही हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग 11:भारत: रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादवऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुन्हेमन