Ind vs Aus: Rohit Sharma के साथ ये खिलाड़ी जाएगा ऑस्ट्रेलिया
Ind vs Aus BGT Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं।;
Ind vs Aus BGT Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं इस बीच Rohit Sharma को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे टीम इंडिया सहित भारतीय फैंस को काफी राहत मिलेगी। दरअसल टीम इंडिया के लिए पर्थ में होने वाले मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं। Rohit Sharma अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार हैं। रोहित के साथ चोट से वापसी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के जाने की भी संभावना जताई जा रही है।
Rohit Sharma और Mohammad Shami जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए Rohit Sharma और Mohammad Shami ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहला टेस्ट मैच खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है लेकिन इस दौरे पर रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने उनके मैच खेलने की उम्मीद जताई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि, 15 नवंबर को Rohit Sharma दूसरी बार पिता बने और इससे ये साफ हो गया कि जल्दी ही रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से चोट के कारण क्रिकेट से मैदान से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी में खेलकर फिटनेस साबित की है। Shami भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के साथ जा सकते हैं।
बता दें कि, रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें रोहित ने अपने चार मेंबर परिवार की एनिमेटेड तस्वीर को फैंस के साथ शेयर कर दूसरी बार पिता बनने की खुशखबरी दी थी। इस फोटो को शेयर करने पर रोहित ने कैप्शन में लिखा कि, 'परिवार - जिसमें हम चार हैं।' पोस्ट पर कैप्शन में बेटे की DOB भी लिखी थी - '15.11.2024।'