IND vs AUS T20 Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में फिर से दिखेगा रोमांच, जानें दोनों टीमों का कैसा हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

IND vs AUS T20 Series: हाल ही वर्ल्ड कप फाइनल मैच में खेलने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

Report :  Kalpesh Kalal
Update: 2023-11-22 12:41 GMT
IND vs AUS (Source_Social Media)

IND vs AUS T20 Series: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद अब सभी टीमें अपने आने वाले शेड्यूल में व्यस्त होने लगी हैं। जिसमें वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खिताबी जंग के कुछ ही दिनों के बाद फिर से आमने-सामने होने जा रही हैं। जहां दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। जहां पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

विशाखापट्टनम में होने वाले पहले टी20 मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल बहुत ही रोचक रहा था। जिसके बाद अब दोनों ही टीमें यहां टी20 सीरीज में आपस में भिड़नें जा रही हैं। इस सीरीज में दोनों ही टीमों के कईं बड़े और सीनियर खिलाड़ी हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में कुछ युवा चेहरें भी शामिल हैं। ऐसे में बराबर की टक्कर नजर आ रही है। जहां टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड अगुवायी करेंगे। तो ऐसे में टीम का कॉम्बिनेश देखने लायक होगा। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया में होंगे कईं युवा चेहरे

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे बाहर रहेंगे। ऐसे में टीम में कईं युवा चेहरें खेलते हुए नजर आने वाले हैं। जिसमें टीम के कॉम्बिनेशन की बात करें तो यहां पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवड़ और ईशान किशन कर सकते हैं। इसके बाद टीम में तिलक वर्मा नंबर-3 पर हो सकते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर खेलना तय है। इसके बाद शिवम दुबे, रिंकू सिंह का भी स्लॉट में खेलना तय हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के हाथों में स्पिन गेंदबाजी के साथ ऑलराउंडर्स की जिम्मेदारी रहेगी। जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी को संभालेंगे।

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

ईशान किशन(विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

मैथ्यू वेड की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग-11 पर रहेंगी नजरें

वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उनके कप्तान पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे कुछ बड़े खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं है, जो वहीं कुछ युवा चेहरें शामिल किए गए हैं। टीम की कमान मैथ्यू वेड के हाथों में होगी। इस टीम की बात करें तो इनके पास मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड ओपनिंग करेंगे, तो इसके बाद सीनियर खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल टीम में होंगे। उनके बाद मार्स स्टोइनिस और टिम डेविड का नाम भी तय है। उनके बाद युवा खिलाड़ी आरोन हार्डी को ले सकते हैं। गेंदबाजी में नाथन एलिस, केन रिचर्डसन और जेसन बेहरनडॉर्फ होंगे। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में एडम जाम्पा मुख्य स्पिनर की भूमिका अदा करेंगे। इस तरह से इनकी प्लेइंग-11 भी काफी अच्छी दिख रही है।

ऑस्ट्रेलिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा, जेसन बेहरनडॉर्फ

Tags:    

Similar News