Ind vs Aus: Rohit Sharma नहीं ऑस्ट्रेलिया में ये 2 प्लेयर्स होंगे टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। लेकिन इसके पहले ही टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। लेकिन इसके पहले ही टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहा है। ऐसे में राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा था।
Team India को मिलेगा नई Opening Jodi
हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें भारत का प्रदर्शन बेहद खराब था। टीम इंडिया के कई बड़े बल्लेबाजों का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला। जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत को अपने घरेलू मैदान पर ही सीरीज गंवानी पड़ी। अब वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। जिसके लिए पहले टेस्ट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में बेहतरीन ओपनर्स मिल सकते हैं।
हालांकि, पिछले कुछ सजाए से केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह सरफराज खान को मौका दिया गया था। लेकिन राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर भी ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके पास विदेशों में नई गेंदों का सामना करने का बेहतरीन अनुभव है। वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोला है।