IND vs ENG 5th Test Toss: धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, करेगी पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग 11
IND vs ENG 5th Test Toss: धर्मशाला में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का किया फैसला;
IND vs ENG 5th Test Toss: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का कारवां अंतिम टेस्ट मैच में जा पहुंचा है। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है।
इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इस अहम टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वो सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुके हैं। धर्मशाला में खेले जा रहे सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस अपने पाले में गिरने की पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मैच में उनकी नजरें अब पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाकर विरोधी टीम को दबाव में डालने की होगी।
टीम इंडिया में हुए 2 बदलाव, बुमराह की वापसी, पडीक्कल करेंगे डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पहले से ही अजेय बढ़त बना चुकी है। जिनकी नजरें यहां लगातार चौथी जीत पर है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में टीम में कुछ बदलाव किए हैं। टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जिन्हें चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। उन्हें आकाश दीप के स्थान पर शामिल किया है। तो वहीं रजत पाटीदार को बाहर कर देवदत्त पडीक्कल को डेब्यू का मौका मिला है। बताया जा रहा है कि रजत पाटीदार को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है। जिसकी वजह से वो बाहर हैं। वहीं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन इस मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं।
इंग्लैंड ने ओली रॉबिन्सन को किया बाहर, वुड की वापसी
टेस्ट सीरीज में 1-3 से पिछड़ रही मेहमान टीम इंग्लैंड यहां पर जीत के साथ सम्मानजन विदाई लेना चाहता है। धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम में एक बदलाव किया है। इंग्लिश टीम में इस मैच में पिछले टेस्ट में शामिल किए गए तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रॉबिन्सन की जगह पर फिर से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने वापसी की है। इसके अलावा टीम वहीं है। जिसमें टॉम हार्टले और शोएब बशीर के रूप में स्पिन गेंदबाज होंगे। इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरेस्टो के लिए ये मैच 100वां टेस्ट वाला होगा। जिसमें वो यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे। अब तक तो इस सीरीज में बेयरेस्टो ने काफी निराश किया है।
देखे कैसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, रवीन्द्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, बेन स्टोक्स(कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, बेन फॉक्स(विकेटकीपर), मार्क वुड, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन