IND vs ENG: रूट और बेयरस्टो ने भारत की मुश्किलें बढ़ाईं, इंग्लैंड इतिहास रचने से 119 रन दूर

IND vs ENG 5th Test Match: 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय तीन विकेट पर 259 रन बना लिए थे। मेजबान टीम अभी लक्ष्य से 119 रन पीछे है मगर टीम के दो धुरंधर बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर डटे हुए हैं।

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2022-07-05 11:21 IST

IND vs ENG 5th Test Match (image credit social media)

IND vs ENG 5th Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में तीन दिनों तक मजबूत दिखने वाली टीम इंडिया चौथे दिन खेल खत्म होने के समय मुश्किल में फंसी हुई नजर आई। 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय तीन विकेट पर 259 रन बना लिए थे। मेजबान टीम अभी लक्ष्य से 119 रन पीछे है मगर टीम के दो धुरंधर बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर डटे हुए हैं। रूट ने 76 और बेयरस्टो ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली है।

इंग्लैंड की टीम एक समय दबाव में दिख रही थी मगर उसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट पर 150 रनों की अटूट साझेदारी करके भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। टीम इंडिया की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 53 रन देकर दो विकेट लिए हैं जबकि एलेक्स लीस रन आउट होने के बाद पवेलियन लौटे। 

मेजबान टीम जीती तो बनेगा इतिहास 

मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 119 रनों की जरूरत है और टीम के 7 विकेट अभी सुरक्षित हैं। अगर इंग्लैंड यह जीत हासिल करने में कामयाब रहा तो यह भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल करने का रिकॉर्ड होगा। इससे पहले आस्ट्रेलिया की टीम ने 1977 में बड़ा कमाल करते हुए टीम इंडिया को मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 339 रनों का लक्ष्य हासिल करके भारत को हराया था। 45 साल बाद इंग्लैंड की टीम यह रिकॉर्ड तोड़ने को बेक़रार दिख रही है।

दबाव के बाद मजबूत हुई इंग्लैंड की टीम 

एजबेस्टन टेस्ट में चौथे दिन टीम इंडिया की खराब फील्डिंग ने भी भारत की मुसीबतें बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई। टीम इंडिया की पारी 245 रनों पर समाप्त होने के बाद इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए सकारात्मक अंदाज में शुरुआत की। इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स लीस और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। लीस ने 56 रन बनाए जबकि क्रॉली 46 रन बनाने में कामयाब रहे।

टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 4 गेंदों में क्रॉली और ईली पोप को आउट करके इंग्लैंड को भारी झटका दिया। पोप अपना खाता भी नहीं खोल सके। अगले ही ओवर में रूट के साथ तालमेल बिगड़ने के कारण लीस भी रन आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई मगर जो रूट और बेयरेस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

महंगा पड़ा बेयरेस्टो का कैच छोड़ना 

चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया के क्षेत्ररक्षकों का कैच छोड़ना काफी महंगा साबित हुआ। भारतीय टीम के पास बेयरेस्टो को जल्द आउट करने का शानदार मौका था मगर सिराज की गेंद पर हनुमा विहारी ने बेयरेस्टो का आसान कैच छोड़ दिया। बेयरैस्टो खतरनाक खिलाड़ी हैं और उनका कैच छोड़ना भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ा। उन्होंने पहली पारी में भी शानदार शतक जड़ा था। 

जिस समय बेयरेस्टो का कैच छूटा उस समय वे 14 रन बनाकर खेल रहे थे और बाद में उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बेयरैस्टो के साथ ही रूट ने भी जीवनदान का फायदा उठाया। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे रूट का कैच छोड़ा था और उसके बाद रूट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय रूट 76 और बेयरेस्टो 72 रनों पर नाबाद थे।

टीम इंडिया को चमत्कार की आस 

पांचवें दिन के खेल में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को किसी चमत्कार की आस है। वैसे इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है क्योंकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं और टीम को जीत हासिल करने के लिए अब 119 रन ही बनाने हैं।

 क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि पांचवें दिन के खेल की शुरूआत में यदि टीम इंडिया रूट और बेयरेस्टो का विकेट लेने में कामयाब रही तभी इंग्लैंड की टीम को दबाव में लाया जा सकता है। यदि टीम इंडिया यह काम करने में कामयाब नहीं हुई तो इंग्लैंड जीत हासिल करके इतिहास रच देगा।

Tags:    

Similar News