IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में नजरअंदाज किए जानें पर टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का छलका दर्द, राहुल द्रविड़ का नाम लेकर कही ये बात
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में रजत पाटीदार और सरफराज खान को मौका मिला, लेकिन 2022 तक टीम के साथ रहे एक खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
IND vs ENG: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इंग्लिश टीम के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी बाहर चल रहे हैं, जिसमें विराट कोहली शुरुआत से ही टीम के साथ नहीं हैं, तो वहीं केएल राहुल पहले टेस्ट मैच के बाद चोटिल होकर टीम से दूर हो गए। ऐसे में चयनकर्ताओं ने रजत पाटीदार के साथ ही सरफराज खान को भी लंबे इंतजार के बाद मौका दे ही दिया। लेकिन वहीं एक खिलाड़ी इंतजार ही करता रह गया।
हनुमा विहारी को नहीं मिल पा रहा है टीम इंडिया में वापसी का टिकट
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट फॉर्मेट में 2018 में जगह बनाने के बाद ये खिलाड़ी 2022 तक खेलता रहा, इसके बाद उसे बाहर किया गया है तो अब तक नहीं लौटा है। हम यहां पर 30 वर्षीय हनुमा विहारी की बात कर रहे हैं। आन्ध्र प्रदेश के स्टार बल्लेबाज हनुमा विहारी को जुलाई 2022 में जब से टीम इंडिया से बाहर किया गया है, अब तक टेस्ट स्क्वॉड में मौका नहीं मिल सका है। हाल ही में उनके बल्ले से रणजी में भी काफी रन निकल रहे हैं।
टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर छलका हनुमा विहारी का दर्द
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 16 मैचों की 28 पारियों में 33.6 की औसत से 839 रन बना चुके विहारी लंबे समय से दूर हैं। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 1 शतक के साथ 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। इस समय खेले जा रहे रणजी सत्र में उनका बल्ला अच्छा बोल रहा है, जो 7 पारियों में 365 रन बना चुके हैं और वापसी का दावा भी ठोक रहे हैं, फिर भी मौका नहीं मिल पाने से निराश हैं। टीम इंडिया से नजरअंदाज किए जाने को लेकर हनुमा विहारी का दर्द छलक पड़ा है।
निराशा होती है कि मैं टेस्ट टीम का नहीं हूं हिस्सा- हनुमा विहारी
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने टीम में जगह ना मिलने पर काफी निराशा जतायी है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनके नाम पर विचार ना करने को लेकर कहा कि, "मुझे निराशा होती है। यह दुखद है कि मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं। हर किसी के जवीन में उतारा चढ़ाव आता है। मेरी कोशिश रणजी में रन बनाने की है। अगर यह सीजन सही जाता है तो फिर मेरे लिए टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खुल सकता है। मुझे वापसी के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरूरत है।''
राहुल द्रविड़ के अलावा हाल के समय में किसी ने नहीं की बात
इसके बाद आगे हनुमा विहारी का दर्द पूरी तरह से छलक पड़ा, जहां उन्होंने बताया कि कोई भी हाल के समय में उनसे बात नहीं की है। विहारी ने कहा कि, ''हाल ही में तो मुझ से किसी ने बात नहीं की है मेरे आखिरी टेस्ट के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने मुझ से बात की थी। द्रविड़ ने मुझे बताया था कि किन प्वाइंट्स पर सुधार की जरूरत है। लेकिन उसके बाद किसी ने भी मुझ से बात नहीं की। मैं लगातार गेम सुधारने की कोशिश कर रहा हूं। मेरी कोशिश टीम के लिए बेस्ट करने की है। मैं अच्छा परफॉर्म करके रन बनाना चाहता हूं। अब करियर के उस पढ़ाव पर हूं, जहां किसी से उम्मीद नहीं होती। मैं अपना बेस्ट दूंगा और देखता हूं मेरे हिस्से में क्या आता है।''