IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 2nd ODI: भारतीय टीम और न्यूज़ीलैंड की टीम शनिवार यानी आज रायपुर के मैदान पर आमने-सामने होगी। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। अब भारत की नजर दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करने की होगी।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-01-21 08:31 IST

IND vs NZ 2nd ODI

IND vs NZ 2nd ODI: भारतीय टीम और न्यूज़ीलैंड की टीम शनिवार यानी आज रायपुर के मैदान पर आमने-सामने होगी। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। अब भारत की नजर दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करने की होगी। जबकि दूसरी तरफ मेहमान टीम इस मैच में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा जब इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें...

टीम इंडिया में एक बदलाव संभव!

रायपुर में होने वाले दूसरे मैच में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। पहले मैच में भारत तीन ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरी थी। लेकिन इस मैच में एक ऑलराउंडर को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि दूसरे वनडे में वाशिगटन सुंदर की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है। हैदराबाद में हुए मैच में जिस तरह का रोमांच देखने को मिला था उससे तो साफ है कि रायपुर में भी जबरदस्त कांटे का मुकाबला होगा और जो टीम आ​खिर तक अच्छा खेल दिखाएगी, वो जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी।

कीवी टीम भी एक बदलाव के साथ उतरेगी मैदान पर!

हैदराबाद में जीत से मामूली दूर रह गई मेहमान न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरे मैच में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। पहले मैच में कीवी टीम की गेंदबाज़ी बहुत साधारण देखने को मिली थी। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी के बिना टीम के गेंदबाज़ों की खूब धुनाई हुई। अब दूसरे वनडे में टीम अपने एक अन्य सीनियर गेंदबाज़ डग ब्रेसवेल को टीम में शामिल करेगी। उनको हेनरी शिप्ली की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें डग ब्रेसवेल पहले मैच के हीरो माइकल ब्रेसवेल के चचेरे भाई है।

लाइव प्रसारण जानें कब, कहां और कैसे देखें:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार (21 जनवरी) को खेला जाएगा। दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आपस में भिड़ेगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानि 1 बजे होगा। इस वनडे सीरीज का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख कर उठा सकते हैं, जबकि मैच की लाइवस्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ ही डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसका आनंद उठा सकते हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, सेंटनर, ईश सोढ़ी, फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और डग ब्रेसवेल 

Tags:    

Similar News