IND vs NZ Pune Test Update: दूसरे टेस्ट में KL Rahul के खेलने को लेकर गौतम गंभीर का बड़ा खुलासा
IND vs NZ Pune Test Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा।;
IND vs NZ Pune Test Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद कीवी टीम की नजर अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर होगी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। वहीं टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केएल राहुल के खेलने पर प्रतिक्रिया दी।
दूसरे टेस्ट मैच में KL Rahul को मिल सकता है मौका
दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुणे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के खिलाड़ी KL Rahul से जुड़े सवालों का जवाब दिया। बता दें कि, भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से खेला जाना है। जिससे पहले ही गौतम गंभीर ने कहा है कि, टीम इंडिया अभी केएल राहुल को सपोर्ट करेगी। गंभीर ने पुणे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ''हमारी सोशल मीडिया प्लेइंग इलेवन सोशल मीडिया से तय नहीं करता है। हमारे लिए ये जरूरी नहीं है कि सोशल मीडिया पर लोग या एक्सपर्ट क्या सोचते हैं। हमारे लिए सबसे अहम ये है कि, टीम मैनेजमेंट क्या सोचता है। उन्होंने (केएल राहुल) कानपुर की मुश्किल पिच पर अच्छी पारी खेली थी। राहुल बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं। हमारी टीम मैनेजमेंट उन्हें सपोर्ट करेगी।
बता दें कि, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में केएल राहुल इस मैच की पहली पारी में जीरो पर और दूसरी पारी में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इससे पहले राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था। राहुल ने 68 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, अब राहुल दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं, इसका गौतम गंभीर ने खुलासा नहीं किया।