IND vs PAK T20 Live Streaming: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत आज, यहां देख सकेंगे मैच बिल्कुल फ्री, सिर्फ एक क्लिक पर...
IND vs PAK T20 Live Streaming: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का भारतीय फैन्स काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं। यह मैच रविवार यानी आज (23 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।;
IND vs PAK T20 Live Streaming: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का भारतीय फैन्स काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं। यह मैच रविवार यानी आज (23 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मैच भारतीय समयनुसार, दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस का समय मैच शुरू होने से आधे घंटे पूर्व निर्धारित है। इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमें पूरा दमखम लगा देगी। अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 11 टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तानी टीम मात्र 3 टी-20 मैच ही जीतने में कामयाब हुई है। जबकि भारतीय टीम ने 8 टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है।
यहां देख सकेंगे मैच बिल्कुल फ्री:
इस बार टी-20 विश्वकप का योजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। आइए जानते हैं फैंस को उत्साहित करने वाले इस मैच को आप फ्री में कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे। टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ भारत और पाकिस्तान मैच को देख सकते हैं। वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी। इस मैच सीधा प्रसारण फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए यह मैच देख सकते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पिच रिपोर्ट:
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो इस मैदान पर अब तक 15 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिकांश मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस मैदान की पिच की बाउंड्री थोड़ी लंबी होने के कारण से फील्डिंग करने वाली टीमों को आराम रहेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन।