IND VS SA 2nd ODI Highlights: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की करारी हार, साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम पहले गेंदबाजी रही है।
IND VS SA 2nd ODI Live: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों (IND VS SA ODI Series) की सीरीज खेल रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज पार्ल में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला वनडे मैच भारत को दक्षिण अफ्रीका के से 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। नतीजतन भारत पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.com के साथ बने रहे।
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम पहले गेंदबाजी रही है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 11)
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन (South Africa Playing 11)
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और क्वींटन डी कॉक ने बनाए हैं। जानेमन मलान ने 91 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं क्वीटन डी कॉक ने 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। और दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 78 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हराया। पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतन के लिए 50 ओवर में 288 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 48.1 ओवर में ही तीन विकेट पर 288 रन बना लिए। और भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़क बनाकर सीरीज जीत ली।
दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कप्तान बवूमा को यजवेंद्र चहल ने खुद कैच करके पवेलियन भेजा। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 38 ओवर में तीन विकेट पर 225-3 रन बनाए हैं।
भारत ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के 288 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 50 ओवर में छ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए हैं।
भारत का 6वां विकेट गिरा। वेकटेंश अय्यर 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 45.2 ओवर में 6 विकेट पर 245-6 रन है।
भारत का पांचवा विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 38 ओवर में पांच विकेट पर 213-5 रन है।
भारत का चौथा विकेट गिरा। आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 85 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 33.4 ओवर में 184-4 रन है।
भारत का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान केएल राहुल 55 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 32 ओवर में तीन विकेट पर 183-3 रन है।
कप्तान केएल राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक। केएल राहुल 76 गेंदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं ऋषभ पंत 81 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर 30.3 ओवर में दो विकेट पर 176-2 रन बनाए हैं।
भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान पंत ने 7 चौकैे और 1 छक्का लगाया है। वहीं कप्तान केएल राहुल 46 रन बनाकर नाबाद है। भारत का स्कोर 25 ओवर में दो विकेट पर 141-2 रन है।