IND vs SA 3rd T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जॉहानिसबर्ग में होगा तीसरा टी20 मैच, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्रेडिक्डेट प्लेइंग-11
IND vs SA 3rd T20: इस टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। जिसके बाद अब तीसरे मैच में दोनों ही टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन पर नजरें रहेंगी।;
IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच गुरुवार को जॉहानिसबर्ग में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच के बारिश की वजह से धुलने के बाद दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के खलल के बीच भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से 5 विकेट से परास्त किया। जिसके बाद अब सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 की लीड के साथ तीसरे मैच के लिए उतरेगी। तो वहीं भारतीय टीम यहां जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
जॉहानिसबर्ग में तीसरे टी-20 मैच में दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
इस सीरीज में दोनों ही टीमों में युवा खिलाड़ियों की फौज है, जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खेल रही है, तो वहीं एडेन मार्करम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम उतरी है। इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच सीरीज के दूसरे मैच में भारत की तुलना में दक्षिण अफ्रीका ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब तीसरे और अंतिम मैच में भारत की नजरें जहां जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका यहां जीत के साथ सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में मैच मे रोमांच देखने को मिल सकता है। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन
भारतीय टीम तीसरे मैच में कर सकती है कुछ बदलाव
भारतीय टीम में ग्केबरहा में खेले गए दूसरे मैच में कुछ अलग टीम दिखी थी, जिसमें श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवड़ जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था, लेकिन भारत को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब इस तीसरे मैच में बदलाव की उम्मीद है। यहां तीसरे मैच में भारतीय टीम में यशस्वी को बाहर कर ऋतुराज गायकवड़ को मौका दिया जा सकता है। इसके बाद तिलक वर्मा को जारी रखा जा सकता है। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह टीम में बल्लेबाजी क्रम में होंगे। साथ ही ईशान किशन को इस मैच में जितेश शर्मा के स्थान पर शामिल किया जा सकता है। रवीन्द्र जडेजा की जगह तय है, तो वहीं कुलदीप को बाहर कर रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार की पेस तिकड़ी का खेलना तय है।
टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारत:- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवीन्द्र जडेजा,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका जारी रख सकती है विनिंग कॉम्बिनेशन
मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में लगता नहीं है कि वो अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे। ऐसे में टीम में मैथ्यू ब्रीट्क्जे और रीजा हेंड्रिक्स ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों ने दूसरे मैच मे बेहतरीन शुरुआत दिलायी थी। जिसके बाद कप्तान एडेन मार्करम तीसरे पर हो सकते हैं। उनके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का रहना भी तय है। नंबर-6 पर ट्रिस्टन स्टब्स का नाम होगा, तो वहीं मार्को यानसेन और एंडिल फेलुकवायो ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे। इसके बाद गेराल्ड कोएट्जी ऐर लिजाड विलियम्स तेज गेंदबाज के रूप में खेलेंगे। तो वहीं आखिर में स्पिन गेंदबाजी में तबरेज शम्सी होंगे, जिन्होंने दूसरे मैच में कसी हुई गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था।
दक्षिण अफ्रीका का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
मैथ्यू ब्रीट्क्जे, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, एंडिल फेलुकवायो, गेराल्ड कोएट्जी, लिजार्ड विलियम्स, तबरेज शम्सी