IND vs SA ICC World Cup 2023: ईडन गार्डन में कैसा होगा पिच का रवैया, बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन रहेगा हावी? जानें पिच एंड वेदर रिपोर्ट

IND vs SL ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा रोमांचक मैच;

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-11-05 10:24 IST

IND VS SA (Source_Social Media)

IND vs SA ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच फैंस के दिलों में बसा हुआ है। जहां सेमीफाइनल की जंग बहुत ही रोचक होती जा रही है। जिसमें रविवार को एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है, जहां टेबल की दो सबसे टॉपर टीमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए इस मैच में हार-जीत का कोई फर्क नहीं होने वाला है, जो पहले से ही सेमीफाइनल का टिकट कटवा चुकी है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका भी लगभग सेमीफाइनल में अपना कदम रख चुकी है।

IND vs SA: ईडन गार्डन में कैसी होगी पिच, तो कैसा होगा मौसम का हाल

मेजबान टीम भारत और प्रचंड फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर रोमांच अलग ही नजर आ रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में दोनों ही टीमें मजबूत और संतुलित नजर आ रही हैं, ऐसे में फैंस के लिए ये एक बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर मैच होने जा रहा है। इस महामुकाबले जैसे मैच में फैंस की उत्सुकता को देखते हुए यहां कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच और यहां के मौसम को जानना भी जरूरी बन जाता है। इसी बीच चलिए अब देखते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में कैसा होगा कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच का हाल... और साथ ही जानते हैं कैसा रहेगा मौसम

ईडन गार्डन में बल्लेबाजों का रहता है बोलबाला

कोलकाता में स्थित भारत के सबसे पुराने और ऐतिहासिक स्टेडियम में से एक ईडन गार्डन में होने वाले इस मैच में रोमांच अपने चरम पर नजर आ सकता है। इस मैच को फैंस बिना किसी रूकावट के पूरा एंटरटेनमेंट करना चाहेंगे। यहां पर पिच की बात करें तो ईडन गार्डन का ट्रैक काफी सपाट और ठोक है, इस पिच पर रनों का अंबार लग सकता है। यहां की पिच पर अक्सर ही खूब रन बनते हुए देखे गए हैं। जहां पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं है। वैसे स्पिनर्स यहां पर गेंद का रंग फिका होने या कुछ चमक खोने के बाद अपनी स्पिन से चौंका सकते हैं। एक तरह से यहां पर एक बेहतरीन और क्रिकेटिंग पिच मिलने की संभावना है।

कोलकाता में 5 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल

कोलकाता में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के मौसम का हाल जानना भी जरूरी है। दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मैच के मौसम की बात करें तो यहां पर आसमान में हल्के बादल रहने की पूरी संभावना है। कभी कभी सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल भी चल सकता है। लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। बारिश के खलल के बिना यहां मैच पूरा होना निश्चित है। यहां इस दिन अधिकतम 32 डिग्री सेल्शियस तक तापमान रहेगा, तो न्यूनतम 23 डिग्री सेल्शियस होगा।

Tags:    

Similar News