IND vs WI ODI: शिखर धवन ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा 'लोग बात करते रहेंगे और…'
भारतीय सलामी बल्लेबाज और वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के कप्तान शिखर धवन ने अपने आलोचकों को करार जवाब दिया हैं। धवन ने कहा 'अगर मैं उनकी सुनता तो जहां हूं वहां नहीं होता।’
Shikhar Dhawan IND vs WI: भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों के सीरीज का पहला मैच आज त्रिनिदाद में खेला जाएगा। यह सीरीज शिखर धवन के लिए एक बड़ा इम्तिहान होगा। धवन के ऊपर कप्तानी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी का भी दबाव होगा। पिछले कुछ समय से उनका बल्ला काफी शांत है। जिसके कारण अकसर टीम में उनके जगह को खतरे में बताया जाता है।
इंग्लैंड का दौरा रहा था खराब
शिखर धवन को हाल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था, जहां उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने तीन मैचों में मात्र 41 रन बनाए थे, जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 50 से भी नीचे का रहा था। जिस कारण धवन की बल्लेबाजी को लेकर लगातार आलोचना की जा रही है। वहीं अब धवन ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है।
आलोचकों को दिया जवाब
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया ने धवन से सवाल किया था की क्या वे अपनी फॉर्म को लेकर हो रही आलोचना से परेशान नहीं हैं? जिसके जबाव में उन्होंने कहा, 'अजीब क्या लगता है, अब तो 10 साल हो गया है। लोग बात करते रहेंगे और मैं प्रदर्शन करता रहूंगा। अगर मैं उनकी सुनता तो जहां हूं वहां नहीं होता।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पास अनुभव है, इसलिए मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं। जब तक मैं आत्म विश्लेषण और सुधार करता रहूंगा, तब तक कुछ भी मायने नहीं रखता। मैं बेहद सकारात्मक इंसान हूं। मेरे लिए सकारात्मकता आत्म-विश्वास और मनोबल बढ़ाने से जुड़ी है। मैं यहां इसलिए हूं, क्योंकि मैंने कुछ अच्छा काम किया है। यही सकारात्मकता मैं युवाओं में भरना चाहता हूं।'
शिखर धवन ने भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'उनके साथ मेरा बहुत अच्छा रिलेशन है। हम श्रीलंका भी गए थे साथ में। वहां से एक अच्छा बॉंड क्रिएट हुआ और निश्चित रूप से जब मैं सीनियर टीम में खेलने जाता हूं, तो वहां भी राहुल भाई रहते हैं तो एक बॉंड क्रिएट हो जाता है और अंडरस्टैंडिंग हो जाती है।'
खास रिकॉर्ड कर सकते हैं नाम
शिखर धवन वेस्टइंडीज दौरे पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज जमीन पर अब तक 14 मैचों में 348 रन बनाए हैं। वह वेस्टइंडीज के जमीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं। धवन से आगे विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह और महेंद्र से धोनी हैं। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के मैदान पर 15 मैचों में 790 रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने 408 रन, युवराज सिंह ने 419 रन और धोनी ने 458 रन बनाए हैं। धवन इस सीरीज के दौरान इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे।