Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत की बादशाहत, बांग्लादेश सबसे फिसड्डी
Asia cup 2022: भारत की टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है, भारत ने सर्वाधिक 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।;
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमें पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, भारतीय टीम इस बार पाकिस्तान को हारकर एशिया कप का आगाज करना चाहेंगी।
भारतीय टीम एशिया कप 2022 जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है। भारत ने अब तक सर्वाधिक 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। आइये जानते एशिया कप में भारत और बाकी टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है।
एशिया कप में भारत की बादशाहत
पहली बार एशिया कप साल 1984 में यूएई में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। वहीं, आखिरी बार 2018 एशिया कप में भी भारतीय टीम विजेता रही थी। भारत ने 1984, 1988, 1990-1991, 1995,2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।
वहीं, मैचों की बात करे तो भारत ने एशिया कप में अब तक 54 मैच खेले हैं, जिसमें 36 मैचों में टीम को जीत मिली है और 16 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि दो मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। भारत का जीत प्रतिसत 66.66 का है, जो एशिया कप में बाकी किसी टीम से ज्यादा है।
श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर
एशिया कप की सबसे टीमों में श्रीलंका दूसरे स्थान पर है। श्रीलंकाई टीम ने अब तक 5 बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है। मैचों की बात करें तो श्रीलंका ने भी अब तक 54 मैच खेले है, जिसमें 35 मैचों में उन्हें जीत मिली और 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका का जीत प्रतिसत 64.81 का है।
वहीं, पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो बार ही एशिया कप का खिताब अपने नाम कर पाई। उन्होंने 2000 और 2012 में ट्रॉफी जीता था। पाकिस्तान ने एशिया कप में अब तक 49 मैच खेले है, जिसमें 28 मैच में टीम को जीत और 20 मैच में हार मिली। जबकि, एक मैच टाई रहा। पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 57.14 का है।
बांग्लादेश सबसे फिसड्डी टीम
बांग्लादेश की टीम एशिया कप की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई है। बांग्लादेश की टीम 12 बार एशिया कप का हिस्सा बन चुकी है। लेकिन बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। बांग्लादेश ने एशिया कप में 48 मैच खेले है, जिसमें 38 मैच में टीम के हाथों हार लगी है। वहीं, 10 मैच में टीम जीतने में कामयाब रही। बांग्लादेश का जीत प्रतिशत 20.83 का है।
बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान ने भी एशिया कप में 12 मैच खेले है, जिसमें टीम को पांच मैच में जीत और छह मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच टाई रहा। यूएई भी इस टूर्नामेंट में 11 मैच खेल चुकी है, उससे तीन में जीत और आठ मैच में हार मिली।