ICC ने कहा- अब धर्मशाला नहीं, कोलकाता में होगा भारत-पाक के बीच मैच

Update:2016-03-09 20:33 IST

नई दिल्ली : 19 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप T-20 मैच को लेकर आखिरकार ICC ने क्रिकेट प्रेमियों का कन्फ्यूश़न क्लियर कर दिया है। अब यह मैच धर्मशाला में नहीं, कोलकाता में होगा। ICC ने यह फैसला PCB चीफ शहरयार खान की चिट्ठी के आधार पर किया है, जिसमें उन्होनें सुरक्षा मानकों का हवाला दिया है। बता दें कि पहले यह मैच धर्मशाला में होना था।

CM ने भी जताया था एतराज

-हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच धर्मशाला में न कराने की मांग की थी।

-मैच न कराने के लिए उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी भी लिखी थी।

-BCCI सचिव अनुराग ठाकुर के पिता ने भी सीएम वीरभद्र सिंह की मांग का समर्थन किया था।

-वीरभद्र का कहना था कि अगर भारत-पाक के बीच मैच हुआ तो यह सैनिकों की शहादत का अपमान होगा।

-सीएम ने अंतिम समय में धर्मशाला में सुरक्षा के मानकों का भी हवाला दिया था।

धर्मशाला नहीं, कोलकाता में होगा भारत-पाक मैच

-बुधवार को ICC ने भारत-पाक वर्ल्ड कप T-20 मैच धर्मशाला में न कराने का फैसला लिया है।

-अब यह मैच 19 मार्च को कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

पहले ही खरीद चुके टिकट का पैसा होगा वापस

-ICC ने घोषणा की है कि क्रिकेट प्रेमियों को निराश होने की जरुरत नहीं है।

-जिन्होंने इस मैच का टिकट पहले ही खरीद लिया था, उन्हें टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा।

-दर्शकों के पास यह भी मौका होगा कि वे अपने टिकट को एक्सचेंज कर सकते हैं।

 

 

 

Tags:    

Similar News