IND vs AFG Final T-20 Match Highlight: एशियन गेम्स 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को गोल्ड मेडल के लिए T-20 मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला 18.2 ओवर तक ही खेला गया है। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान को 18.2 ओवर 5 विकेट खोकर 112 रन ही बना पाया था कि बीच में बारिश होने लगी। पहले लगा कि बारिश जल्दी की खत्म हो जाएगी और बाकी का मुकाबला खेला जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बारिश तेज होने लगी है, जिसके चलते यह फाइलन मुकाबले को रद्द करना पड़ा और भारत को विजेता घोषित किया गया है। एशियन गेम्स के नियम के मुताबिक, अगर किसी की कारण कोई मैच रद्द होता है तो शीर्ष वरीय टीम को प्राथमिकता देते हुए विजेता घोषित किया जाता है। एशियन गेम्स में भारतीय टीम के क्रिकेट के सारे मुकाबले जीते हुए फाइलन में प्रवेश किया था। पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश ने पाकिस्तान को डीएलएस पद्यति के आधार पर 6 विकेट से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था और आज फाइनल जीते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि उसे मैच रद्द होने की वजह से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार किया है और मेडल तालिका में पहली बार देश को 100 के पार पहुंचा दिया हैजो कि भारत का एशियन गेम्स में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स 2023 का गोल्ड मेडल जीता है। उसने फाइनल मुकाबले में ईरान को 33-29 के स्कोर से मात दी। अब तक भारत 104 मेडल जीता चुका है। इसमें 28 गोल्ड, 35 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। एशियन गेम्स 2023 चीन के हांगझोऊ में आयोजित किया जा रहा है। आज इसका 14वां दिन है। इस 14वें दिन भी में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और देश के नाम कई गोल्ड मेडल जीते हैं।