India vs England 1st Test: भारत को जीत के लिए 157 रन की जरूरत, क्रीज पर पुजारा-रोहित
India vs England 1st Test LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है।;
India vs England 1st Test LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। चौथे दिन का मैच खत्म हो गया है। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रन पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 278 रन बनाया था। इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 303 रन बना लिए हैं। इसके जवाब में भारत ने 57 रन बना लिए है और भारत को जीत के लिए 157 रन की जरूरत है और 9 विकेट हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। भारत को जीत के लिए 157 रन की जरूरत है। भारत के 9 विकेट बचे हुए हैं। खेल के चौथे दिन इंग्लैंड ने भारत को 209 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट पर 52 रन बना लिये हैं।
इंग्लैंड का स्कोर
कप्तान रूट का अर्धशतक पूरा हो गया है। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 118 रन है।
इंग्लैंड से 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं।
इंग्लैंड को लगातार दूसरा झटका लगा है। बुमराह ने जैक क्रॉउली को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करा दिया। जैक क्रॉउली 7 गेंद पर एक चौके की मदद से 6 रना बनाकर पवेलियन लौट गए। इनसे पहले ओपनर रोरी बर्न्स को सिराज ने पवेलियन भेजा। बर्न्स 18 रन बनाकर आउट हो गए।