India vs England 2nd test: केएल राहुल की धमाकेदार पारी, पहले दिन भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
India vs England 2nd test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।;
India vs England 2nd test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। भारतीय टीम को बल्लेबाजी सौंपा है। मैच के पहले दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। रोहित और पुजारा के बाद कप्तान विराट कोहली भी 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल 127 और रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए।
भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि उसने एक भी विकेट नहीं खोया. 21वें ओवर में टीम इंडिया की हाफ सेंचुरी पूरी हुई है. रोहित 40 और राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं। रोहित ने अभी तक 35 रन और राहुल ने 10 रन बना लिए हैं।
हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर अपने रंग में रगें दिखे। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सैम करन के एक ओवर में चार चौके लगाए। रोहित ने ओवर की पहली, दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा। 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 38-0 है। रोहित 29 और राहुल 8 रन पर खेल रहे हैं।