India vs England 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। लंदन के ओवल में लंदन के ओवल में इंग्लैंड ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। इग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 191 रनों पर ही रोक दिया। साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के फैसले को अंग्रेज गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 53 रन बनाए हैं।Toss & team news from The OvalEngland have elected to bowl against #TeamIndia in the 4⃣th #ENGvIND Test Follow the match 👉 https://t.co/OOZebP60BkHere's India's Playing XI 👇 pic.twitter.com/zKHU231O69— BCCI (@BCCI) September 2, 2021 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); भारतीय टीमकेएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मो सिराज और जसप्रीत बुमराह।We will bowl first in the fourth Test! 🦁🏴 #ENGvIND 🇮🇳— England Cricket (@englandcricket) September 2, 2021 इंग्लैंड की टीमरोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।