ENG vs IND: पहले मैच में ये 5 खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धियां

Update: 2018-08-01 06:16 GMT

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। एक अगस्त से पांच अगस्त तक भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जोकि इस मैच में खास उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। आइए, जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों और उनकी खास उपलब्धि के बारे में।

विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उर्फ ‘चीकू’ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे करने से महज 23 रन दूर हैं। अगर पहले मैच में कोहली 23 रन बना लेते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले वो 13वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

जो रूट

इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट अगर इस मैच में 40 रन बना लेते हैं तो वो टेस्ट मैचों में अपने 6000 रन पूरे कर लेंगे। अभी रूट के 5960 रन हैं। ऐसे में रूट के लिए 40 रन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। वहीं, 6000 रन पूरे करते ही रूट 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इस मैच में अपने 3000 रन पूरे का सकते हैं। अभी तक उन्होंने 19.97 की औसत से 2976 रन बनाए हैं। ऐसे में अब 3000 तक सिर्फ 24 रन दूर हैं। बता दें, स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले कपिल देव, रिचर्ड हेडली, शेन वॉर्न और शॉन पोलाक ही 3000 रन और 400 विकेट लेनेवाले ऑलराउंडर हुए हैं।

करुण नायर

इंग्लैंड के खिलाफ 303 नॉट आउट खेलने वाले करुण नायर एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। ये स्कोर अब तक किसी भी भारतीय का बेस्ट स्कोर रहा है, जिसको चेन्नई में करुण नायर ने बनाया था।

Tags:    

Similar News