Ind vs Nz 2nd Test Live:न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, टॉम लैथम आउट, अश्विन ने दिलाई सफलता

Ind vs Nz 2nd Test Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज से पुणे में खेला जा रहा है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-24 10:30 IST

Ind vs Nz, India vs New Zealand, Test Match, Cricket, Sports, Live Score, Ind vs Nz 2nd test live score, Ind vs Nz Live score 

Ind vs Nz 2nd Test Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज से पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की नजर जीत पर रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी। 

Ind vs Nz 2nd Test Live: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, टॉम लैथम आउट, आर अश्विन ने दिलाई सफलता

भारत को पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाई। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में कीवी कप्तान टॉम लैथम को आउट कर चलता किया। लैथम 15 रन बनाकर lbw आउट हो गए।

Ind vs Nz 2nd Test Live: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने 3 बदलाव किए हैं। KL राहुल टीम से बाहर हैं। 

Ind vs Nz 2nd Test Live: भारत की नजर जीत पर

दरअसल टीम इंडिया इस तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम इस मैच में अच्छी शुरुआत कर फिर इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करना चाहेगी। बता दें कि, टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहला मैच 8 विकेट से जीता था, जिसमें भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 46 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

भारत के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। KL Rahul, Virat Kohli, Ashwin जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड ने क्रीज पर टिकने भी नहीं दिया और पवेलियन का रुख दिखा दिया था। ये सभी खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। 

India vs New Zealand Live: 9 बजे होगा टॉस

भारत और न्यूजीलैंड 2nd टेस्ट मैच में सुबह 9 बजे टॉस होगा। 9:30 बजे पहली बॉल फेंकी जाएगी। हालांकि, पुणे में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में टॉस अपने निर्धारित समय पर ही होगा। 

India vs New Zealand Live: पुणे में दूसरा टेस्ट आज से

भारत और न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच आज से पुणे में खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में चाहेगी कि इस मैच में अच्छी शुरुआत कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की जाए। 

Tags:    

Similar News