IND vs NZ 3rd T20: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला, जानिए संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-02-01 09:50 IST

IND vs NZ 3rd T20

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। आज मैच जीतने के लिए दोनों टीमें अपना पूरा दमखम लगाना चाहेगी। इस सीरीज में कीवी टीम ने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा की। जहां पहले मैच में मेहमान टीम ने 21 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। तो दूसरे मैच में 99 रन का स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया को जीत के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।

टीम इंडिया में एक बदलाव तय!

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन पिछले दो मैचों को देखते हुए बैटिंग क्रम में एक बदलाव होना तय माना जा रहा है। इसमें टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। उनकी जगह टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। इस सीरीज में शामिल शॉ को एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया गया है। बता दें पृथ्‍वी शॉ को कप्‍तान हार्दिक पांड्या नंबर-3 पर खेलने का मौका दे सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्‍हें राहुल त्रिपाठी को टीम से बाहर करना होगा।

अहमदाबाद के स्टेडियम में रिकॉर्ड:

भारत ने अभी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उसमें से भारत ने 4 मैच जीते व दो मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच गंवाए हैं। भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच साल 2021 में इस मैदान पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसे मेजबान भारतीय टीम ने 3-2 से अपने नाम किया था। पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 मैचों में विजयी रही है। जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को इतने ही मैचों में जीत मिली है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

Tags:    

Similar News