IND vs NZ 2nd ODI: बारिश के कारण दूसरा वनडे मैच हुआ रद, क्रिकेट फैंस हुए निराश
IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। दोनों टीमों के बीच हैमिल्टन में होने वाला यह मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दमदार शुरुआत की। लेकिन मैच के दौरान बार-बार बारिश की खलल के बाद आखिरकार मैच को रद करना पड़ा।
IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। दोनों टीमों के बीच हैमिल्टन में होने वाला यह मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दमदार शुरुआत की। लेकिन मैच के दौरान बार-बार बारिश की खलल के बाद आखिरकार मैच को रद करना पड़ा। इसके साथ अब मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। और कीवी टीम पर अब सीरीज हार का खतरा टल गया। अब सीरीज का अगला मुकाबला बुधवार (30 नवंबर) को क्रिस्टचर्च में खेला जाएगा। उस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
गिल-सूर्या की तूफानी बल्लेबाज़ी:
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरूआती विकेट जल्दी गंवा दिया। टीम के कप्तान शिखर धवन सिर्फ 3 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बन गए। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 46 गेंदों पर 66 रन जोड़ दिए। लेकिन तभी एक बार फिर तेज़ बारिश आने के कारण मैच फिर रोकना पड़ा। उसके बाद बारिश नहीं रुकने चलते मैच को रद करना पड़ा। गिल ने पहले मैच में भी 50 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। इस मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 45 रन बना लिए थे। वहीं दूसरी तरफ से इस मैच सूर्या ने बारिश के कारण मैच रुकने तक 25 गेंदों पर 34 रन बनाए।
संजू सैमसन को बाहर करने पर फैंस हुए आग बबूला:
पहले वनडे में संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी। जबकि इतने मौके मिलने के बाद भी ऋषभ पंत एक बार फिर कुछ ख़ास नहीं कर पाए। अब दूसरे वनडे में दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया। जबकि संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस जानकारी के बाद से फैंस लगातार कप्तान और टीम मैनेजमेंट पर आ बबूला हो रहे है, सोशल मीडिया पर लगातार संजू सैमसन और BCCI को जोड़कर ट्रेंड चलाया जा रहा है। इससे पहले क्रिकेट फैंस संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल नहीं करने पर भी ऐसे ही आगबबूला हुए थे। कुछ फैंस #justiceforSanjuSamson लिख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि हम तो ट्वीट कर कर के अब थक गए हैं। जब तक संजू सैमसन को नहीं खिलाओगे कोई पोस्ट ही नहीं करेंगे।
टीम इंडिया में किये गए दो बदलाव:
पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने हैमिल्टन वनडे में दो बड़े बदलाव किये हैं। इसमें टीम इंडिया से एक बार फिर संजू सैमसन को बाहर होना पड़ा। उनकी जगह दीपक हुड्डा को टीम में जगह दी गई। जबकि पिछले काफी समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे ऋषभ पंत को एक बार फिर खेलने का मौका मिल गया। वहीं टीम में एक और बदलाव दीपक चाहर के रूप में देखने को मिला। चाहर को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया हैं। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मैच में गेंदबाज़ी में कुछ ख़ास नहीं किया था। लेकिन संजू सैमसन को टीम से बाहर करने का फैसला फैंस को खूब अखरा हैं। सैमसन ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाज़ की थी, जबकि पंत कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।