IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़े ये 5 बड़े विवाद, जिसे भूल नहीं पाएंगे कभी फैंस

IND vs Pak: जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो क्रिकेट का क्रेज अलग लेवल का देखने को मिलता है।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-13 09:01 IST

India vs Pakistan (Credit: Social Media)

IND vs Pak: जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं, तो क्रिकेट का क्रेज अलग लेवल का देखने को मिलता है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी भी मैच को हर हाल में जीतने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं। इस दौरान कई बार देखा गया है कि खिलाड़ी आपस में उलझ भी जाते हैं। कई बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ऐसा देखने को मिला है। फिर चाहें गौतम गंभीर का शाहिद अफरीदी से क्रिकेट के मैदान पर उलझना हो या फिर शोएब अख्तर और हरभजन सिंह का विवाद हो। इन सभी विवादों ने काफी लाइमलाइट बटोरीं। तो ऐसे में आइए जानते हैं भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़े ये 5 बड़े विवाद के बारे में जिसे भूल नहीं पाएंगे कभी फैंस:

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़े ये 5 बड़े विवाद (India vs Pakistan 5 Big Cricket Controversies): 

गौतम गंभीर vs शाहीद अफरीदी

साल 2007 में भारत और पाकिस्तान के मैच में कई विवाद देखने को मिले। एक वनडे मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच विवाद देखने को मिला। भारत के लिए गौतम गंभीर और युवराज सिंह बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर थे। शाहीद अफरीदी की गेंद पर गौतम गंभीर ने चौका लगाया, जिसके बाद शाहीद अफरीदी ने गौतम गंभीर पर छींटाकशी की। फिर क्या था गौतम गंभीर कहां रुकने वाले। गौतम गंभीर ने भी पलटकर शाहिद अफरीदी को जवाब दिया। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ी मौदान पर आपस में उलझ गए। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर नोंकझोंक भी हुई, जो काफी वायरल हुई।

वीरेंद्र सहवाग vs शोएब अख्तर 

साल 2003 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग के बीच कहासुनी हुई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को लगातार बाउंसर डाल। जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर से कहा कि, अगर तुम्हारे में दम है तो सचिन तेंदुलकर को बाउंसर डालकर दिखाओ। इसके बाद क्या था शोएब अख्तर की बाउंसर पर सचिन तेंदुलकर ने छक्का लगा दिया। सचिन तेंदुलकर के छक्के के बाद वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर से कहा 'बाप बाप होता है और बेटा बेटा' होता है।

हरभजन सिंह vs शोएब अख्तर  

साल 2010 में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भीड़ गए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह से बहस की। उस समय हरभजन सिंह क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी शोएब अख्तर ने डॉट बॉल डाला और भज्जी को गुस्सा दिलाने के लिए उकसाया। लेकिन हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर की गेंद पर लगातार 2 छक्के जड़ दिए और ऐसे करारा जवाब दिया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब शोएब अख्तर भारतीय खिलाड़ियों से उलझ होंगें। शोएब अख्तर कई बार भारतीय खिलाड़ियों से उलझे थे और काफी विवाद भी हुआ था। 

वेंकटेश प्रसाद vs आमिर सोहेल 


साल 1996 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बैंगलोर में आमिर सोहेल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान की टीम रनों का पीछा कर रही थी और बहुत अच्छी स्थिति में थी। लेकिन इस बीच आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका लगा दिया और फिर उन्होंने वेंकटेश प्रसाद को अपना गेंद की तरफ इशारा कर चिढ़ाने लगे। फिर क्या था, अगली ही गेंद पर वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल को बोल्ड कर अपना बदला ले लिया। 

किरण मोरे vs जावेद मियांदाद 


साल 1992 में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत टीम जब आमने सामने थी तब भी विवाद देखने को मिला। पाकिस्तान खिलाड़ी जावेद मियांदाद क्रीज पर थे। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे और जावेद मियांदाद के बीच नोकझोंक चलती रही, लेकिन इसके बाद अचानक जावेद मियांदाद जोर-जोर से छलांगे लगाने लगे। जिसके बाद जावेद मियांदाद की इस हरकत के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई।   

Tags:    

Similar News