India Vs Pakistan Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत से मुकाबले के पहले जारी की प्लेइंग 11, यहां देखें...

India Vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में होना है। जिसके लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 की लिस्ट जारी कर दी हैं।;

Update:2023-09-02 08:02 IST
India vs Pakistan Asia Cup 2023(Pic Credit-Social Media)
India Vs Pakistan Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने शनिवार 2 सितंबर को होने वाले IND vs PAK एशिया कप 2023 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सभी जरूरी मुकाबलों के लिए मेन इन ग्रीन के लिए बने रहने के लिए एकदम फिट हैं। बाबर आजम ने प्लेइंग 11 में कोई परिवर्तन नहीं किया है। पहले मैच के खिलाड़ियों के साथ ही भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेंगे।
पहले मैच के दौरान शाहीन की फिटनेस पर संदेह तब किया गया जब तेज गेंदबाज ने केवल पांच ओवर ही फेंके। इसके बाद कुछ दिक्कतों का सामना करते हुए मैदान छोड़ कर हट गए। पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टॉप पर बाबर आजम, इमाम उल हक, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान के साथ मेन इन ग्रीन की बल्लेबाजी मजबूत है। वहीं टीम के प्लेइंग 11 शाहीन, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे तेज आक्रमण गेंदबाज में भी मौजूद है।

पहले मैच में शतक के बाद टीम को इन खिलाड़ियों से उम्मीद

पाकिस्तान ने बल्लेबाजी में अपना शीर्ष क्रम व्यवस्थित कर लिया है। तीसरे नंबर पर टीम के कप्तान बाबर आज़म आयेंगे जिन्होंने पहले मैच शानदार अंदाज़ में शतकीय पारी खेली है। पाकिस्तान टीम में मध्यक्रम नंबर पांच और छह एक समस्या रहा है। हालांकि, पहले मैच में इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ शतक बना कर पाकिस्तान के समस्या का निवारण कर दिया। पाकिस्तान की भारत के खिलाफ भी नजर इसी निरंतरता पर होगी। पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी शादाब खान और मोहम्मद नवाज पर निर्भर है।

भारत बनाम पाकिस्तान प्लेइंग 11 (India vs Pakistan playing 11):

फखर जमां
इमाम-उल हक
बाबर आजम (कप्तान)
मोहम्मद रिज़वान
इफ्तिखार अहमद
आगा सलमान
शादाब खान
मोहम्मद नवाज
हारिस रऊफ़
नसीम शाह
शाहीन अफरीदी

पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team):

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी

Tags:    

Similar News