IND vs SA 1st T20: मिलर व डुसेन के कहर से दक्षिण अफ्रीका जीता, भारत का विश्व रिकॉर्ड का सपना टूटा

IND vs SA 1st T20: इस हार के साथ ही टीम इंडिया टी20 में लगातार 13 जीत हासिल करके इतिहास रचने का मौका चूक गई।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-06-09 22:50 IST

IND vs SA 1st T20। (Social Media)

IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आज यहां टीम इंडिया को सात विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका डेविड मिलर और रैसी वैन डर डुसेन की रही। मिलर ने 31 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि डुसेन ने 46 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 75 रन बनाए। एक समय दक्षिण अफ्रीका की टीम संकट में फंसी हुई थी मगर इन दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया टी20 में लगातार 13 जीत हासिल करके इतिहास रचने का मौका चूक गई। यदि भारत की टीम आज जीत जाती तो वह T20 में लगातार 13 जीत के साथ विश्व रिकॉर्ड कायम करने में कामयाब हो जाती।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम को 212 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इससे पहले भारत की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 36 और कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रनों की पारी खेली। आखिर में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ 36 रन बना डाले जिससे भारत 211 रन बनाने में कामयाब रहा।

तीसरे ओवर में लगा पहला झटका 

दक्षिण अफ्रीका की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए क्विंटन डी कॉक और कप्तान बाउमा उतरे। दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। पेसर भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान बाउमा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। उन्होंने 8 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। कप्तान के आउट होने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों में तेजी से रन बनाना जारी रखा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 4.3 ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। पारी का पांचवा ओवर हार्दिक पंड्या ने किया और इस ओवर में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 18 रन बटोरे। शुरुआती 5 ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक विकेट खोकर 60 रन बना लिए थे। 

प्रिटोरियस ने 4 छक्के जड़े 

दक्षिण अफ्रीका की टीम को दूसरा झटका छठे ओवर में लगा। हर्षल पटेल ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर प्रिटोरियस को आउट करके भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। प्रिटोरियस हर्षल की गेंद पर बोल्ड आउट हुए।  उन्होंने 13 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से शानदार 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे।

पारी के नौवें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया। डिकॉक ने 18 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 12 ओवर की पांचवीं गेंद पर 100 रन पूरे किए। हर्षल पटेल के इस ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 14 रन बटोरे। डेविड मिलर ने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा। पारी के 13वें ओवर में भी डेविड मिलर का कहर जारी रहा। अक्षर पटेल के इस ओवर में मिलर ने 19 रन बटोरे। इस ओवर में उन्होंने 2 छक्के और एक चौका जड़ा। 

मिलर व डुसेन का कहर 

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने पारी के 15वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे डुसेन ने 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे। अब दक्षिण अफ्रीकी टीम टीम को 30 गेंदों पर 64 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन था। 18वें ओवर की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे। मैच के आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम को सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी। विश्व में ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ने के साथ दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच जीत लिया।

पावरप्ले के दौरान शानदार बल्लेबाजी 

इससे पहले भारत की ओर से ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों में शुरुआती ओवर्स में तेजी से रन बनाए।  शुरुआती 5 ओवर में भारत में बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए थे। भारतीय टीम ने पावरप्ले के छह ओवर में बिना कोई विकेट खोए 51 रन का स्कोर खड़ा कर लिया था। 

भारत को पहला झटका सातवें ओवर में लगा जब ऋतुराज गायकवाड़ 23 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड़ ने 15 गेंदों की अपनी पारी के दौरान तीन छक्के जड़े। उन्हें पार्नेल ने कप्तान बाउमा के हाथों कैच आउट कराया। 

ईशान किशन ने बनाए 76 रन 

गायकवाड़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर उतरे। अय्यर ने ईशान किशन के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। टीम इंडिया ने 9,4 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए थे। ईशान किशन ने 11वें ओवर में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी के 13 ओवर में ईशान किशन ने शुरुआती 2 गेंदों पर छक्के जड़ने के बाद लगातार दो चौके जड़े। इस ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन कैच आउट हो गए। उन्होंने 48 गेंदों पर तीन छक्कों और 11 चौकों की मदद से शानदार 76 रन बनाए। 

गायकवाड़ के आउट होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। पारी के 17वें ओवर में भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों प्रिटोरियस ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर अय्यर को बोल्ड आउट किया। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक चौका और 3 छक्का लगाया।

पंड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

पारी के 17 ओवर में ऋषभ पंत ने 2 छक्का और एक चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 18 रन बने। 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने हाथ खोलते हुए लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। पारी के आखिर में पंत और पंड्या ने तेजी से रन बनाए। निर्धारित 20 ओवर में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऋषभ पंत ने 29 रनों की पारी खेली जबकि उप कप्तान हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 12 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। 

Tags:    

Similar News