IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जानिए लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी ये खास बातें...
IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच गुरुवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वानखेड़े में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा।
IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच गुरुवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वानखेड़े में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। जिसको जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। जबकि मेहमान टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। भले टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत दर्ज की हो लेकिन कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैन्स को काफी निराश किया है। चलिए हम आपको बताते हैं आज के मैच से जुड़ी जरुरी बातों के बारे में...
जानें कब और कहां होगा मुकाबला:
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 5 जनवरी (गुरुवार) को खेला जाएगा। दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर आमने-सामने होगी। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम के 7 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस का समय 6.30 बजे का निर्धारित है। इस मैदान पर यह है स्कोरिंग मुकाबला होने वाला हैं। पिच से बल्लेबाज़ों को काफी सहायता मिल सकती है।
टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां देखें..?
बता दें भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7बजे से शुरू होंगे। जबकि आधे घंटे पहले शाम 6.30 बजे मैच का टॉस होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कई भाषाओं में देखने को मिलेगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका प्रसारण होगा, फ्री डिश वाले फैंस भी इस मैच का पूरा आनंद उठा पाएंगे। जबकि इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar App और स्टार स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदेरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), एशेन बंडारा, महेश थीक्षाणा, चमका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा।