India vs Sri Lanka Highlights: टीम इंडिया ने 41 रन से जीता मैच, एशिया कप के फाइनल में भारत की एंट्री
भारत के ओपनर क्रीज पर , रोहित के चौके के साथ शुरुआत
पहला ओवर डालने कासुन रजिथा आए, क्रीज पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल मौजूद है। चौथे गेंद पर शानदार चौके के साथ इस ओवर में 7 रन आए। दूसरा ओवर डालने महिश तीक्षणा आए। इस ओवर में 3 रन आए। रजिथा तीसरा ओवर डालने आए। इस ओवर में तीन रन आए। चौथा ओवर डालने तीक्षणा आए, इस ओवर मेंं 4 रन आए। पांचवा ओवर डालने रजिथा आए, गिल स्ट्राइक पर दूसरे गेद पर शानदार चौका जड़ दिया। इस ओवर में 8रन आए। भारत 25 के स्कोर पर बिना किसी नुकसान के
यहां देखें प्लेइंग 11(Playing 11):
Team India Playing 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
शार्दुल की जगह अक्षर टीम में शामिल किये गए।
Sri Lanka Playing 11:
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश तिक्षणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।
क्या है मौसम अपडेट?
AccuWeather के अनुसार, वर्षा की संभावना 84 प्रतिशत है और पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। यह पूरे दिन थपेड़ों का मामला हो सकता है या सूखे के बाद चादरों में होने वाली सारी बारिश का मामला हो सकता है। चाहे कुछ भी हो, हम व्यवधान की उम्मीद कर सकते हैं।
कौन किसपर पड़ेगा भारी?
श्रीलंका लगातार 13 वन डे मैच जीत चुकी है, लेकिन आज उनका मुकाबला एक कट्टर प्रतिद्वंदी से है। भारत ने पिछले 10 मैचों में श्री लंका को आठ बार हराया है। भारत और श्री लंका के बीच आखिरी मैच बेहद ही दिलचस्प रहा था। भारत ने विराट कोहली के 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन और शुभमन गिल के 97 गेंदों पर 116 रनों की मदद से 390 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया। जवाब में, मोहम्मद सिराज के चार विकेट की बदौलत श्रीलंका 73 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने यह मैच 317 रन के अंतर से जीत लिया।
दोनों देशों की टीम :
श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Team):
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंत
भारतीय टीम (Team India):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, एक्सर पटेल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा