India vs West Indies 3rd ODI: तीसरा वनडे करेगा विनर का फैसला, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर होगी खास नजर

India vs West Indies 3rd ODI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच आज तीसरा मैच खेला जाएगा। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा में होगा। अब तक इस सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबर पर है।;

Update:2023-08-01 10:24 IST
India vs West Indies (Pic Credit- Social Media)

India vs West Indies 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज खेल रही है। जहां दो टेस्ट मैच खेलने के बाद वनडे मैच खेला जा रहा है। वनडे सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच 01 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे और वेस्ट इंडीज के समय के अनुसार 9 बजे शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 6:30 बजे किया जाएगा। आपको बता दें कि पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसमें पहले वेस्ट इंडीज टीम बल्लेबाजी करते हुए, 114 रन बना पाई थी। मेजबान टीम 23 ओवर का मैच खेलकर ऑल आउट हो गई। जिससे भारतीय टीम को 115 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया आसानी से इस मैच को जीत ली थी। ऐसा ही कुछ दूसरे वनडे में भी देखा गया। जहां वहीं पिच होने से पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला मेज़बान टीम के लिए सही रहा। विंडीज़ टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। और टीम इंडिया को 181 पर 40 ओवर के मैच में ही ऑल आउट कर दिया। हालांकि, प्लेइंग 11 में बदलाव भी उसका कारण रहा। जिसके बाद यह मैच वेस्ट इंडीज जीत 6 विकेट से जीत गई थी।

प्लेइंग 11 में दूसरे वनडे से बाहर थे विराट-रोहित

दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पूरी तरह से बदली हुई थी। टीम के परमानेंट कैप्टन रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मिसिंग थे। इनके जगह नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। हालांकि, रोहित शर्मा ने पहले ही बताया था वे सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है। इसलिए बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन अब सवाल यह है कि क्या फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में नए खिलाड़ियों को अजमाया जायेगा? यह तो अब मैच के दौरान ही पता चलेगा। फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।

एक नजर दूसरे वनडे मैच के प्लेइंग 11 पर: हार्दिक पांड्या (कैप्टन), ईशान किशन(विकट कीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वनडे मैच की सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम:

वेस्टइंडीज टीम(West Indies): शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, काइल मेयर्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस, जेडेन सील्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ।

भारतीय टीम (Team India): रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली,अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

Tags:    

Similar News