रियो डी जेनेरोः रियो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने क्यूबा के एंड्रियन आंद्रे को 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस प्रदर्शन के बाद अब इस खेल में पदक की उम्मीद की जा रही है।
इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष एकल तीरंदाजी के दूसरे राउंड में नेपाल के तीरंदाज जीतबहादुर को पहले सेट में 6-0 से हराया था। इस जीत के साथ अतानु राउंड 16 में प्रवेश कर गए थे।
ये भी पढ़ें...RIO: भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 2-1 हरा क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री
खराब शुरुआत के बाद की वापसी
ज्ञात हो कि अतनु दास ने क्वालीफिकेशन राउंड में खराब शुरुआत के बाद संयम और कौशल का परिचय देते हुए जोरदार वापसी की। उन्होंने अपने एलीमिनेशन राउंड की शुरुआत 60वें रैंकिंग पर काबिज नेपाल के जीतबहादुर मुक्तन के खिलाफ की।
ये भी पढ़ें...रियो में खेल रहे टीम इंडिया का शोभा डे ने उड़ाया मजाक, ट्वीटर पर भद्द पिटी
720 में 683 अंक हासिल किए
यह तीरंदाज क्वालीफिकेशन राउंड में संभावित 720 में से 683 अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर रहा था। भारतीय तीरंदाजी टीम में अतनु दास अकेले पुरुष सदस्य हैं। वह केवल पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा में ही खेल रहे हैं क्योंकि पुरुषों की टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।