IND vs ENG: केएल राहुल ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, घर पर किया यह कारनामा
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खोला जा रहा है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खोला जा रहा है। बता दें इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है। वहीं इस मैच के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। उन्होंने इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया।
केएल राहुल ने बनाए खास रिकॉर्ड
भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल ने अपने नाम खास रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका में भी शतक लगाया था। अब इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की। बता दें हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय जमीन पर 1000 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में केएल राहुल अपने शतक से चूक गए। उन्होंने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 86 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं इस मैच की बात करें तो पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की। स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर 8 विकेट चटकाए। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सबसे अच्छी बल्लेबाजी बेन स्टोक्स की, उन्होंने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली। वहीं भारतीय टीम की ओर से पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 76 गेंदों पर 80 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी किया। वहीं इस टेस्ट में भारतीय टीम की स्थिति काफी अच्छी है।