PHOTOS: लखनऊ एयरपोर्ट में कोहली एंड ब्रिगेड को देख होने लगी 'सेल्फी-सेल्फी'
न्यूजीलैंड के साथ 500वां टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया शनिवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची। जहां इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली एंड ब्रिगेड को देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। अपने स्टार प्लेयर्स को अपनी आंखों के सामने देख लोग सेल्फी सेल्फी करने लगे। प्लेयर्स ने भी नहीं निराश किया और फैंस के साथ फोटो खिंचवाई।
लखनऊ: न्यूजीलैंड के साथ 500वां टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया शनिवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची। जहां इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली एंड ब्रिगेड को देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। अपने स्टार प्लेयर्स को अपनी आंखों के सामने देख लोग सेल्फी सेल्फी करने लगे। प्लेयर्स ने भी नहीं निराश किया और फैंस के साथ फोटो खिंचवाई।
यह भी पढ़ें ... इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच: भारतीय टीम कानपुर पहुंची, ग्रीनपार्क में पहला टेस्ट 22 से
लखनऊ एयरपोर्ट से निकलने के बाद टीम के सभी प्लेयर्स कानपुर के लिए रवाना हो गए। प्लेयर्स को कानपुर के होटल में पहुंचने पर बीसीसीआई और यूपीसीए के पदाधिकारियों ने भारतीय संस्कृति से सभी को तिलक कर आरती उतार उनका स्वागत किया है। गौरतलब है कि 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के साथ इंडियन टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेलेगी।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज