कोहली की कप्तानी में टेस्ट रैंकिंग में भारत बना नंबर वन, पाकिस्तान दूसरे नंबर पर

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर वन की पोजीशन में काबिज हो गई है। आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम के 112 अंक हैं। दरअसल वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन का सीधा फायदा भारतीय टीम को मिला है और टीम इडिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

Update:2016-08-17 16:59 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर वन की पोजीशन में काबिज हो गई है। आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम के 112 अंक हैं ।

दरअसल वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन और श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन का सीधा फायदा भारतीय टीम को मिला है और टीम इडिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के साथ 2-2 से टेस्ट सीरीज बराबर करने के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है।

यह भी पढ़ें ... भारत ने 237 रन से विंडीज को दी पटकनी, तीसरा टेस्ट और सीरीज जीती

शीर्ष स्थान पर बने रहने के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पोर्ट ऑफ़ स्पेन का टेस्ट जीतना ज़रूरी होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम जब यह टेस्ट सिरीज खेलने श्रीलंका पहुंची थी तो वो 118 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम थी। आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम के 112 अंक हैं जबकि पाकिस्तान की टीम 111 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।

रैंक टीम मैच पॉइंट्स रेटिंग

1 भारत 20 2238 112

2 पाकिस्तान 25 2767 111

3 ऑस्ट्रेलिया 36 3905 108

4 इंग्लैंड 41 4427 108

5 न्यूजीलैंड 28 2773 99

6 श्रीलंका 32 3055 95

7 साउथ अफ्रीका 22 2015 92

8 वेस्टइंडीज 21 1374 65

9 बांग्लादेश 12 687 57

10 जिम्बाब्वे 7 54 8

Tags:    

Similar News