Pankaj singh: भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 15 साल राजस्थान से जुड़े रहे

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे पंकज सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। पंकज सिंह ने भारत के लिए दो टेस्ट और एक वनडे मुकाबला खेला है।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Newstrack :  Network
Update:2021-07-10 20:29 IST

क्रिकेटर पंकज सिंह, फाइल, सोशल मीडिया

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज रहे पंकज सिंह (Fast bowler Pankaj Singh) ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास की घोषणा की है। करीब 6 फुट के पंकज सिंह ने भारत के लिए दो टेस्ट और एक वनडे मुकाबला खेले हैं। वह 15 साल तक राजस्थान की टीम से जुड़े रहे और शनिवार को अपने संन्यास की घोषणा कर दी। पंकज सिंह ने इसकी जानकारी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को दे दी है। पंकज सिंह ने भारत के लिए एक वनडे 5 जून 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जबकि आखिरी टेस्ट 7 अगस्त 2014 को खेला था।

36 वर्षीय पंकज सिंह ने आज (शनिवार) को अपने संन्यास की घोषणा करते एक पत्र लिखा, उन्होंने कहा आज का दिन मेरे लिए मुश्किल भरा है। लेकिन यह दिन मेरे लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त करने का भी है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन, भारतीय क्रिकेट टीम (बीसीसीआइ), आइपीएल और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पॉन्डिचेरी के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। इसलिए मैं आज आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूँ। बता दें पंकज सिंह 15 सालों तक राजस्थान टीम का हिस्सा रहे।

पंकज सिंह का पत्र, सोशल मीडिया

अमेठी के गौरीगंज के रहने वाले हैं पंकज सिंह

पंकज सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज मुख्यालय के बेहटा गांव में हुआ था। पंकज सिंह यहां से निकलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में अमेठी को पहचान दिलाई। पंकज सिंह ने वर्ष 2004 से पड़ोसी राज्य राजस्थान को अपनी कर्मभूमि बनाई और वहीं से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे। पंकज ने राजस्थान रणजी टीम का नेतृत्व भी किया। यहां से शुरू हुआ सिलसिला अंतर्राष्ट्रीय मुकाम तक पहुंचा। उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट और एक वनडे मैच भी खेला। 2007-08 में जब अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच थे तो उनका भारतीय टीम में चयन हुआ था। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पंकज अधिक जौहर नहीं दिखा सके। उन्हें दो टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और वह महज दो विकेट ले सके। जबकि अपने कैरियर में खेले गए एकमात्र वनडे इंटरनेशनल में उन्हें कोई विकेट नहीं प्राप्त हुआ।

पंकज सिंह, फाइल, सोशल मीडिया

पंकज सिंह के आंकड़े

पंकज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 117 प्रथम श्रेणी के मैच खेले थे जिसमें उनके नाम पर 472 विकेट दर्ज हैं। वहीं आइपीएल में वो आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले थे। इसके अलावा 79 लिस्ट एक मैचों में उन्होंने 118 विकेट लिए थे जबकि 57 टी20 मैचों में उन्होंने 43 विकेट लिए थे। वहीं भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में उनके नाम पर दो विकेट दर्ज हैं जबकि वनडे में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। पंकज सिंह ने राजस्थान टीम के लिए साल 2004 में पहली प्रथम श्रेणी मैच में हिस्सा लिया था। उसके 10 साल बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था।

दाएं हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज़

फ़ॉर्मेट M Inn B Mdn Runs W BB Econ Avg SR 4W 5W

टेस्ट मैच

2014 2 3 450 17 292 2 2/113 3.89 146.0 225.0 0 0

वनडे मैच

2010 1 1 42 0 45 0 0/45 6.42 - - 0 0

आईपीएल

2008–12 17 17 300 1 468 11 2/18 9.36 42.5 27.3 0 0

प्रथम श्रेणी

2004–19 117 195 22735 894 11218 472 8/32 2.96 23.8 48.2 30 28

लिस्ट ए

2006– 79 79 3943 52 3185 118 6/50 4.85 27.0 33.4 5 2

टी 20

2007– 57 57 1167 3 1486 43 3/29 7.64 34.5 27.1 0 0

करियर बल्लेबाज़ी के आंकड़े

दाएं हाथ के बल्लेबाज़

फ़ॉर्मेट M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100s 50s 4s 6s

टेस्ट मैच

2014 2 4 1 10 9 3.3 20 50.0 0 0 2 0

वनडे मैच

2010 1 1 1 3 3* - 3 100.0 0 0 0 0

आईपीएल

2008–12 17 5 3 7 4* 3.5 12 58.3 0 0 0 0

प्रथम श्रेणी

2004–19 117 158 35 1502 74 12.2 2364 63.5 0 3 163 52

लिस्ट ए

2006– 79 54 15 472 66 12.1 528 89.4 0 1 32 23

टी 20

2007– 57 23 11 66 10 5.5 98 67.3 0 0 1 2

करियर फ़ील्डिंग के आंकड़े

फ़ॉर्मेट Catches Run Outs Stumpings

टेस्ट मैच

2014 2 0 0

वनडे मैच

2010 1 0 0

आईपीएल

2008–12 2 0 0

प्रथम श्रेणी

2004–19 27 4 0

लिस्ट ए

2006– 16 1 0

टी 20

2007– 14 2 0

Tags:    

Similar News