शोक में डूबा खेल जगत: पूर्व क्रिकेटर Salil Ankola की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Salil Ankola mother dies: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सलिल अंकोला की मां का निधन हो गया। हालांकि, उनकी मौत को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ रही हैं।;
Salil Ankola mother dies: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सलिल अंकोला की मां का निधन हो गया। हालांकि, उनकी मौत को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ रही हैं। दरअसल सलिल की मां माला अंकोला का शव उनके पुणे स्थित आवास पर मिला है। शुरुआती रिपोर्टों की मानें तो ये आत्महत्या का मामला है लेकिन क्रिकेटर की मां के गर्दन पर घातक चोट का निशान है। जो माना जा रहा है कि उन्होंने खुद ही लगाई होगी। वहीं कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, रसोई में इस्तेमाल होने वाले चाकू का इस्तेमाल हुआ था और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
पूर्व क्रिकेटर Salil Ankola की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की गर्दन पर घातक चोटों के निशान मिलने के बाद अंकोला की मां की मौत के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं, जिसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं। दरअसल अंकोला की मां जिस कमरे में थीं, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। उनके हाउस हेल्प ने इस स्थित में देखा था, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस और उनके रिश्तेदारों को सूचना दिया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें तुरंत पूना अस्पताल पहुंचाया गया।
हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त (DCP) संदीप गिल ने बताया कि, "हमें क्रिकेटर की मां माला अंकोला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि ये स्वाभाविक मौत है या हत्या। पोस्टमार्टम के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। तब तक हम कोई आश्वासन नहीं दे सकते हैं।" गिल ने आगे कहा कि, पुलिस बंद कमरे और चोट की परिस्थितियों को देखते हुए आत्महत्या की संभावना की जांच कर रही है।
वहीं सलिल अंकोला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इस दुखद खबर की जानकारी साझा की और लिखा कि, "अलविदा मां।" बता दें कि, सलिल अंकोला 15 नवंबर 1989 को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।