CWG 2022: सौरव घोषाल ने रचा इतिहास, स्क्वैश में जीता ब्रोन्ज मेडल
CWG 2022: भारतीय स्क्वैश प्लेयर सौरव घोषाल ने इतिहास रच दिया। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में स्क्वैश के सिंगल्स इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।;
Commonwealth Games 2022: स्क्वैश में सौरव घोषाल (Saurav Ghosal) ने भारत को ब्रोन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का 15वां मेडल हैं। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट जेम्स विल्सट्रोप को हराकर सिल्वर मेडल जीता है।
उन्होंने पहले गेम में इंग्लिश खिलाड़ी को 11-6 से हराया। दूसरे गेम में उन्होंने जीत के अंतर को और बड़ा कर लिया, उन्होंने दूसरे 11-1 से जीता। इसके बाद उन्होंने तीसरे गेम को 11-4 से जीतकर मेडल अपने नाम कर लिया।
पहली बार सिंगल्स इवेंट में मेडल जीता
सौरव घोषाल की यह जीत ऐतिहासिक है। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में स्क्वैश सिंगल्स इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में स्क्वैश में महिला या पुरुष सिंगल्स इवेंट में भारत ने इससे पहले मेडल नहीं जीता था। स्क्वैश के खेल को पहली बार 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था। भारत ने इस खेल में अब तक सिर्फ 4 मेडल जीते हैं। जिसमें पिछले तीन मेडल डबल्स में ही आए थे।
कॉमनवेल्थ गेम्स में यह सौरव घोषाल का दूसरा मेडल है। उन्होंने इससे पहले पिछली बार 2018 होल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा सौरव एशियन गेम्स में साथ मेडल जीत चुके हैं। जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रोन्ज मेडल शामिल हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल की सूची
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक 15 मेडल जीते हैं। जिसमें पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और पांच ब्रोन्ज मेडल शामिल हैं। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला मेडल संकेत सरगरी ने सिल्वर के रूप में दिलाया था। वहीं, मीराबाई चानू ने पहला गोल्ड मेडल जीता था।
5 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम
5 सिल्वर: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम
5 ब्रोन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल