Ajinkya Rahane ने खरीदी लग्जरी गाड़ी, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने कई लग्जरी गाड़ी खरीदी है। जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। पहले विराट कोहली ने भी इस गाड़ी को खरीदा था।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-02-21 22:16 IST

Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। हालांकि फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है। हालांकि, अजिंक्य रहाणे इन दिनों रणजी ट्रॉफी के अलावा अन्य लीग मैच में खेलते हुए नजर आए थे। इस बीच अजिंक्य रहाणे ने एक लग्जरी कार खरीदी गई, जो काफी चर्चा में है। दरअसल रहाणे से पहले विराट कोहली ने भी इस गाड़ी को खरीदा लेकिन कुछ महीने में भी बेच दिए थे। वहीं अब अजिंक्य रहाणे ने इस गाड़ी को खरीदी है।

Ajinkya Rahane ने खरीदी जीएलएस 600 गाड़ी

दरअसल लग्ज़री गाड़ियां खरीदने का शौक बॉलीवुड सेलिब्रिटिस के अलावा क्रिकेटर्स भी रखते हैं। बहुत सारे भारतीय खिलाड़ी के पास लग्जरी कार हैं। इस लिस्ट में अब अगला नाम अजिंक्ये रहाणे का शामिल है। बता दें चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी न ने हाल ही में अपने लिए एक बिल्कुल नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 (GLS 600) लग्जरी एसयूवी (SUV) खरीदी है। सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। 


बता दें इस एसयूवी की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। रहाणे की नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 की डिलीवरी लेते हुए तस्वीरें ऑटोहैंगर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं। साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि, हम बैटिंग मास्टर को ऑटो हैंगर परिवार में लौटते हुए देखकर बहुत खुश हैं, इस बार वह एक और शानदार मर्सिडीज-बेंज में गाड़ी चलाने जा रहे हैं। दरअसल तस्वीरों में अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नी राधिका धोपावकर के साथ नजर आ रहे हैं। रहाणे ने जो गाड़ी खरीदी है वह पोलर व्हाइट कलर शेड में है। बता दें फैक्ट्री से मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 कई सारी लक्जरी सुविधाओं के साथ आती है। इस गाड़ी में पावर के लिए मेबैक जीएलएस 600 में 4.0-लीटर वी8 इंजन मिलेगा। रहाणे की नई गाड़ी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News