RIO: 11वें स्थान पर रहे शिवलिंगम, भारतीय भारोत्तोलकों का अभियान खत्म

Update: 2016-08-11 12:46 GMT
indian sivalingam out in rio olympics

रियो डी जेनेरियोः भारत्तोलक सतीश कुमार शिवलिंगम 77 किलो वर्ग में 11वें स्थान पर रहे इसी के साथ रियो ओलंपिक में भारतीय अभियान खत्म हो गया।

शिवलिंगम ग्रुप-बी में चौथे स्थान पर रहे और उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 181 और स्नैच में 148 किलो किलो वजन उठाया। ग्रुप-ए में वह 11वें स्थान पर रहे। 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में शिवलिंगम ने स्वर्ण पदक जीते थे। उन्होंने पुरूषों के 77 किलो वर्ग में 336 किलो का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। कजखिस्तान के राहिमोव निजात ने ग्रुप-ए में 379 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है। चीन के यू शियाजुन ने रजत और महमूद मोहम्मद को कांस्य पदक मिला है।

 

Tags:    

Similar News