IndVsNZ: बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द, आज कोहली नहीं बना पाए ये रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज के मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। इस कारण मैच थोड़ी देर से भी शुरू हो सकती है। दोनों ही टीम का प्रदर्शन अभी तक वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली के नाम अनेक रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं।

Update: 2019-06-13 10:13 GMT

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज के मुकाबला रद्द हो गया है। दोनों ही टीम का प्रदर्शन अभी तक वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली के नाम अनेक रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं।

दरअसल, कप्तान कोहली अपने 11 हजार एकदिवसीय रन से सिर्फ 57 रन दूर हैं। ऐसे में तमाम भारतीय और कोहली के फैन क्रिकेट प्रशंसकों को आज उम्मीद थी कि विराट कोहली इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे, लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। बता दें कि अभी कोहली ने 229 मैचों के 221 इनिंग्स में 10943 एकदिवसीय रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें....फोर्ब्स की सूची: क्या विराट कोहली टॉप 100 में बना पाए अपनी जगह

11 हजार रन बनाने वाले कोहली होगें तीसरे भारतीय

कप्तान कोहली अगर आज यह कारनामा कर पाते हैं तो वह भारत के तीसरे और दुनिया के नौवें ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 11 हजार से अधिक रन हैं। इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन और सौरव गांगुली भारत के दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 11 हजार से अधिक वनडे रन बनाए हैं।

1. सचिन तेंदुलकर- 18426 रन (463 मैच)

2. कुमारा संगकारा- 14234 रन (404 मैच)

3. रिकी पोटिंग- 13704 (375 मैच)

4. सनथ जयसूर्या- 13430 रन (445 मैच)

5. जयवर्धने- 12650 रन (448 मैच)

Full View

Tags:    

Similar News