TRENDING TAGS :
फोर्ब्स की सूची: क्या विराट कोहली टॉप 100 में बना पाए अपनी जगह
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में अर्जेंटिना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मेसी की कमाई 12.7 करोड़ डॉलर है। दूसरे स्थान पर 10.9 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो और 10.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर नेमार काबिज हैं।
यह भी पढ़ें....B’DAY:अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर जानिए क्या विराट कोहली आज रहेंगे उनके साथ
इस लिस्ट में शामिल एकमात्र महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स 63वें पायदान पर काबिज हैं। कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में में इस बार विराट कोहली 17 पायदान नीचे खिसक गए हैं।विराट कोहली 100 खिलाड़ियों की इस सूचि सबसे अंतिम स्थान पर हैं। जबकि पिछले साल वह 83वें पायदान पर थे। कोहली की कुल वार्षिक कमाई दो करोड़ 50 लाख डॉलर है।जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ब्स की इस सूचि में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली एक मात्र खिलाड़ी है।
यह भी पढ़ें....जीत के बाद बोले विराट कोहली, रोहित के आगे नतमस्तक हूं
फोर्ब्स ने मंगलवार को लिस्ट घोषित की जिसमें पिछले 12 महीनों में कोहली की कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर बताई गई है। भारतीय कप्तान विज्ञापन से कुल 2.1 करोड़ डॉलर की कमाई करते हैं जबकि वेतन और जीत से उनकी कुल कमाई 40 लाख डॉलर है।
इन तीनों खिलाड़ियों के बाद क्रम से कनीलो आल्वरेज (मुक्केबाज), रोजर फेडरर (टेनिस), रसेल विल्सन (अमेरिकन फुटबाल) और एरोन रोजर्स (अमेरिकन फुटबाल) का नंबर है।
�
�