IPL 2020: ये खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, सीरीज से पहले टीम को झटका
कोरोना वायरस के कारण बड़े बड़े टूर्नामेंट स्थगित हो गए हैं। इसमें इस साल का आईपीएल भी शामिल है। आईपीएल तय समय से कुछ महीने बाद अब सितंबर में होना तय है। अब यूएई में होने जा रहा आईपीएल कोरोना की चपेट में है।
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण बड़े बड़े टूर्नामेंट स्थगित हो गए हैं। इसमें इस साल का आईपीएल भी शामिल है। आईपीएल तय समय से कुछ महीने बाद अब सितंबर में होना तय है। यूएई में होने जा रहा आईपीएल कोरोना की चपेट में है।
यह पढ़ें....भड़काऊ पोस्ट से बिगड़े हालातः लोगों में दिखा आक्रोश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीसीसीआई ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के सभी प्रतिभागियों के कुल 1,988 आरटी-पीसीआर परीक्षणों में दो खिलाड़ी सहित 13 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं। इससे पहले खबर थी कि चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य दुबई में कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव हैं। इस जांच में जो दो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हैं उनमें भारतीय टीम के टी-20 विशेषज्ञ गेंदबाज और एक बल्लेबाज है। बीसीसीआई ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
आईपीएल टूर्नामेंट 19 सितंबर से यूएई के तीन शहरों में खेला जायेगा। चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हैं। शुरू से आईपीएल का 13वें सीजन में चेन्नई को लगातार झटके लग रहे हैं। इन दो के अलावा निजी कारणों से सुरेश रैना भारत लौट आये हैं।
यह पढ़ें....चीन को मुंहतोड़ जवाब देंगे जवान, पूर्वी लद्दाख में सेना ने की खास तैयारियां
बीसीसीआई के अनुसार ‘13 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जिसमें से दो खिलाड़ी हैं आईपीएल मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। बीसीबीआई ने कहा, ‘आईपीएल 2020 के स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी प्रतिभागियों का पूरे सत्र के दौरान नियमित तौर पर परीक्षण किया जायेगा।' पॉजिटिव आये लोगों को 14 दिनों तक क्वारनटाइन में रहना होगा।
अप्रैल से ही आईपीएल टूर्नामेंट कोरोना के कारण रद्द हो रहा है। बहुत सारे नियमों का पालन करते हुए अब सितबंर से नवंबर तक टूर्नामेंट होने पर सहमति बनी है, लेकिन इस बीच कोरोना के मामले भी बढ़ रहे है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।