क्रिस गेल हुए इमोशनल: तो क्या ले लिया संन्यास, ट्वीट पढ़ फैंस हुए निराश

पंजाब का आईपीएल 2020 से सफर खत्म होने के बाद क्रिस गेल ने एक ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट किया है। गेल के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस को लग रहा है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने ने का बना लिया है।

Update: 2020-11-02 13:12 GMT
क्रिस गेल हुए इमोशनल: तो क्या ले लिया संन्यास, ट्वीट पढ़ फैंस हुए निराश

नई दिल्ली: IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई। फिर भी टीम ने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इस टीम ने दो सुपरओवर खेले और कुछ मुकाबले तो आखिरी ओवर तक भी गए। हालांकि जब पंजाब की प्लेइंग इलेवन में यूनिवर्स बॉस की एंट्री हुई तो उसने एकतरफा मैच जीतने शुरू किये।

पहले तो क्रिस गेल को पंजाब ने शुरुआत के 7 मैचों में मौका नहीं दिया था, लेकिन जब इन्हें को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो इन्होने ने टीम को लगातार 5 मैच जिताकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें तो बढ़ा दी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। रविवार को पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच गंवा दिया और इसी के साथ वो टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई।

तो क्या क्रिस गेल ने संन्यास ले लिया

पंजाब का आईपीएल 2020 से सफर खत्म होने के बाद क्रिस गेल ने एक ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट किया है। गेल के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस को लग रहा है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने ने का बना लिया है।



क्रिस गेल का इमोशनल ट्वीट

बता दें कि गेल ने आज यानी सोमवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'कृपया IPL देखना जारी रखें भले ही मेरा सीजन खत्म हो गया है। थैंक यू' गेल के इस ट्वीट के बाद फैंस काफी निराश हो गए और उन्हें लग रहा है कि गेल ने संन्यास ले लिया है। हालांकि क्रिस गेल खुद कह चुके हैं कि वो अभी कई और साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं। अब सच्चाई क्या है ये कोई नहीं जनता।

Tags:    

Similar News