IPL 2022 Shikhar Dhawan : शिखर धवन ने रचा इतिहास, आईपीएल में पूरे किए इतने चौके

IPL 2022 Shikhar Dhawan : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जैसे ही एसआरएच के विरूद्ध IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में पहला चौका जड़ा तो वे इस लीग में 700 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-05-23 09:29 IST

IPL 2022 Shikhar Dhawan (image-social media)

IPL 2022 Shikhar Dhawan : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच जीत के साथ ही इसी मैच के दौरान पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नया रिकॉर्ड बना दिया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे पहले 700 चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धवन ने उपलब्धि हैदराबाद के खिलाफ हासिल की है। साथ ही 15वें ओवर की चौथी गेंद पर लिविंग्स्टन के इस छक्के के साथ ही आईपीएल के इतिहास में पहली बार 1,000 छक्कों का रिकॉर्ड बन गया, अब तक किसी एक आईपीएल में 1,000 छक्के नहीं लगे थे। 

शिखर धवन के नाम एक और रिकॉर्ड

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पहला चौका जड़ा तो वे इस लीग में 700 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इतना ही नहीं, इस लीग में अभी तक किसी बल्लेबाज ने 600 चौके भी नहीं जड़े हैं, लेकिन धवन के चौकों की संख्या 700 के पार हो गई है। ये अपने आप में किसी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। धवन ने 206 आईपीएल मैचों की 205 पारियों में 6,244 रन बनाए हैं, जिसमें से 2,804 रन सिर्फ चौकों की मदद से बनाए है। वे अब तक 701 चौके आईपीएल में जड़ चुके हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में विराट कोहली का नाम है, जो 576 चौके अब तक जड़ चुके है, वहीं, डेविड वॉर्नर ने 561 चौके आईपीएल में जड़े है, 519 चौके रोहित शर्मा के बल्ले के निकले हैं, जबकि 506 चौके सुरेश रैना ने जड़े हैं।

इस आईपीएल सीजन छक्कों की बारिश

रविवार की रात हैदराबाद व पंजाब के बीच लीग दौर के आखिरी मुक़ाबले में लियाम लिविंग्स्टन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्के के साथ ही आईपीएल के इतिहास में पहली बार 1,000 छक्कों का रिकॉर्ड बन गया, अब तक किसी एक आईपीएल में 1,000 छक्के नहीं लगे थे, अब तक किसी भी आईपीएल में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड 2018 में बना था, तब 60 मैचों में 872 छक्के लगाए गए थे। ये रिकॉर्ड तो राशिद ख़ान की गेंद पर मोइन अली के छक्के के साथ इस टूर्नामेंट में तब ही टूट गया था जब गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 15 मई, 2022 को मुक़ाबला खेला गया था। लिविंग्स्टन के नाम आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का भी दर्ज है। उन्होंने 3 मई को गुजरात के ख़िलाफ़ 117 मीटर लंबा छक्का लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Tags:    

Similar News