IPL 2024: ऑरेंज आर्मी में बदलाव की बयार, कप्तान के बाद अब बॉलिंग कोच में भी बदलाव, डेल स्टेन की छुट्टी
IPL 2024: आईपीएल में ऑरेंज आर्मी इस बार खिताब जीतने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी, टीम में हो रहे हैं लगातार बदलाव, अब बॉलिंग कोच डेल स्टेन की छुट्टी;
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2016 में ऑरेंज आर्मी का हाथों में टाइटल लगा था, इसके बाद से ही इस टीम ने काफी निराश किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इसके बाद 2019 में फाइनल में जरूर प्रवेश किया, लेकिन 2020 से यानी पिछले 4 सीजन से इस टीम का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा खराब रहा है, जिसमें पिछले दो सीजन से तो इन्हें अंक तालिका में सबसे फिसड्डी रहना पड़ा है। लगातार मिल रही निराशा के बाद लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार जीतने की ऐसी ठान ली है कि वो लगातार बदलाव पर बदलाव कर रहे हैं।
सनराइजर्स ने अपना बॉलिंग कोच भी बदला
आईपीएल के 17वें सत्र के आगाज होने की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक के बाद एक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिसमें शनिवार को इस टीम के कप्तान बदलने की चर्चा ने खूब जोर पकड़ा हुआ है, जहां पैट कमिंस को कप्तानी देने की तैयारी कर ली गई है, तो दूसरी तरफ अब एक और बदलाव हो गया है, जहां बॉलिंग कोच डेल स्टेन की छुट्टी कर दी गई और उनके स्थान पर नया बॉलिंग कोच नियुक्त कर दिया गया है।
डेल स्टेन के हटने के बाद जेम्स फ्रैंकलिन को बनाया नया बॉलिंग कोच
जी हां... सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बड़ी अपडेट देखने को मिल रही है, जहां दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन को बॉलिंग कोच से हटाकर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया है। पिछले 2 सीजन से इस टीम की गेंदबाजी यूनिट के साथ काम करने वाले डेल स्टेन को टीम ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए जेम्स फ्रैंकलिन को नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है। बताया जा रहा है कि डेल स्टेन ने खुद ही अपने नीजि कारणों के चलते कोचिंग का कार्यभार से इनकार कर दिया।
जेम्स फ्रैंकलिन को नहीं है कोचिंग का ज्यादा अनुभव
जेम्स फ्रैंकलिन के पास आईपीएल में कोचिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्हें काउंटी क्रिकेट और बाकी के कुछ टी20 लीग में बतौर गेंदबाजी कोच काम करने का अनुभव है। आईपीएल में ये कीवी खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए 2011 और 2012 के सत्र में खेल चुका है। वहीं कोचिंग के अनुभव की बात करें तो इन्होंने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स और डरहम की टीम को कोचिंग दी है, तो वहीं द हंड्रेड लीग में बर्मिंघम फॉनिक्स और पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ काम कर चुके हैं।
मुख्य कोच के रूप में पहले से ही कर चुके हैं डेनियल वेटोरी की नियुक्ति
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार काफी बदलाव किए हैं, जहां उन्होंने मुख्य कोच के रूप में भी कीवी दिग्गज डेनियल वेटोरी को नियुक्त किया है। ऑरेंज आर्मी ने कोचिंग स्टाफ से लेकर खिलाड़ियों में काफी बदलाव किए हैं, ऐसे में वो इस बार खिताब को जीतने के लिए पूरी तरह से तत्पर दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम में कईं पूर्व खिलाड़ियों की छुट्टी करते हुए कईं नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसमें पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, वानिन्दु हसरंगा जैसे स्टार टी20 क्रिकेटर शामिल हैं।