IPL 2025: Virat Kohli नहीं ये खिलाड़ी होगी RCB का कप्तान
IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि इसके शुरू होने से पहले ही कई तरह की खबरें बाहर आ रही है। इनमें RCB के अगले कप्तान को लेकर सामने आई है।
IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि इसके शुरू होने से पहले ही कई तरह की खबरें बाहर आ रही है। इनमें सबसे ज्यादा खबरें RCB के अगले कप्तान को लेकर सामने आई है। पहले Virat Kohli को कप्तान बनाने की खबर बाहर आई अब एक और खिलाड़ी का नाम RCB के अगले कप्तान के तौर पर जुड़ रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि David Warner हैं।
David Warner होंगे RCB के अगले Captain
दरअसल फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में बड़ा दांव लगाने की तैयारी ने है। अगले सीजन के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर इस फ्रेंचाइजी के पास 83 करोड़ रुपए बचा है। बेंगलुरु ने विराट कोहली (21 करोड़ रूपये), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (पांच करोड़) को अपनी टीम का हिस्सा बनाए रखा है। ऐसे में अब मेगा ऑक्शन में RCB की नजर ऐसे खिलाड़ी पर होगी जो आईपीएल 2025 में भी टीम की कमान संभाल सके।
दरअसल RCB ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर बड़ा दांव खेल सकती है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस खिलाड़ी ने आगामी नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है। टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी कमाल का भी रहा है। वॉर्नर ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सबके दिलों में अपनी जगह बनाई। ऐसे में आईपीएल में डेविड वॉर्नर का बतौर कप्तान प्रदर्शन भी शानदार रहा है। वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। साल 2016 में David Warner के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। डेविड वॉर्नर के आईपीएल करियर की बात करें तो वॉर्नर ने 184 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 40.52 की औसत से 6565 रन निकले हैं। इस दौरान वॉर्नर के नाम चार शतक और 62 अर्धशतक भी है।