IPL 2025: KKR की बढ़ी मुश्किल, ये 3 खिलाड़ी हुए आउट ऑफ फॉर्म

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की परेशानी बढ़ गई है।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-13 10:15 IST

Kolkata Knight Riders (Credit: Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की परेशानी बढ़ गई है। इस टीम के 3 खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। जिसके कारण दोबारा चैंपियन बनना मुश्किल हो सकता है।

आईपीएल के 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने इस लीग मैच की शुरुआत 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ करेगी। इन दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। IPL 2024 में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और बेहतरीन प्रदर्शन के कारण टीम चैंपियन बजी। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन कौन से खिलाड़ी हैं आउट ऑफ फॉर्म:


ये 3 खिलाड़ी हुए आउट ऑफ फॉर्म

केकेआर के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। IPL 2024 भी रिंकू के लिए अच्छा नहीं था। रिंकू ने 15 मैचों में मात्र 168 रन बनाए थे। हालांकि टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से रिंकू सिंह के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी रिंकू सिंह सिर्फ तीन मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम मात्र 39 रन थे।

दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक भी इस बार आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। क्विंटन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिध्त्व करते हुए भी नजर आएंगे। डी कॉक का बल्ला पिछले कुछ समय से चल नहीं रहा है। आईपीएल के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी के नाम 11 मैचों में 250 रन था।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहा है। IPL 2024 में 15 मैचों में 295 रन बनाए थे और 19 विकेट लिए थे। लेकिन पिछले कुछ समय से आंद्रे रसेल फॉर्म में नहीं है। 

Tags:    

Similar News